मिल्कीपुर अयोध्या से चार बङी ख़बरें

 


प्राथमिक विद्यालय के निकट स्थित तालाब में पकड़ा गया विशालकाय मगरमच्छ।


तालाब में और मगरमच्छ होने की आशंका से ग्रामीणों में दहशत।

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क

कुमारगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत देवगांव चौकी क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय तुलसमपुर के पास तालाब के किनारे सोमवार मंगलवार की रात विशालकाय मगरमच्छ देख ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने इसकी सूचना कुमारगंज वन रेंज के अधिकारियों सहित पुलिस को दी। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी देवगांव ने सिपाहियों के साथ जाबांजी दिखाते हुए मगरमच्छ को रस्सी से फंदे में फंसाकर पेड़ से बंधवा दिया है। मगरमच्छ के पकड़े जाने के बाद वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंची।

प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार मंगलवार की मध्य रात्रि एक ग्रामीण को तालाब के बाहर मगरमच्छ दिखाई दिया। मगरमच्छ देखने के बाद ग्रामीणों ने गुहार लगाई। हल्ला शोरगुल सुनकर भारी संख्या में ग्रामीण मौके पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने तालाब से मगरमच्छ  पकड़ वाये जाने के लिए प्रधान को भी जानकारी दी। ग्राम प्रधान समेत अन्य ग्रामीणों ने तालाब मे मगरमच्छ होने की जानकारी 112 नंंबर डायल पुलिस को दी। जानकारी पाकर पीआरबी पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस टीम ने पहले तो वन विभाग से संपर्क करने का प्रयास किया। लेकिन संपर्क न होने के चलते चौकी प्रभारी देवगांव मनीष चतुर्वेदी को बताया। जानकारी मिलने के बाद चौकी प्रभारी अपने हमराही सिपाही मनोज कुमार, अशोक व अरविंद के साथ मौके पर पहुंचकर जोखिम भरा काम करते हुए रस्सी में फंदा बनाकर कड़ी मशक्कत के बाद मगरमच्छ को फंदे में फसाकर पेड़ से बंधवा दिया। ग्राम प्रधान मोहम्मद तौफीक का कहना है कि और मगरमच्छ होने की आशंका से ग्रामीणों में भय व्याप्त है। तालाबों में चावल डालकर जांच कराना जरूरी है सबसेे बड़ी बात तो यह है कि उसी तालाब सेे सटा हुआ एक प्राथमिक विद्यालय भी है जहां छोटे-छोटे बच्चे तालाब के किनारे से ही गुजरते हुए विद्यालय को जाते है ऐसे मेंं अब उन नौनिहालों के जान का संकट भी पैदा हो गया है। यदि जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारी समय से नहीं चेते तो बड़ा हादसा घटित हो सकता है।

........................



पुलिस ने फ्रॉड कंपनी मैनेजर की संपत्ति की सील।

रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क

पुलिस ने एक और फ्रॉड कंपनी के मैनेजर की संपत्ति सील की है । गाजे बाजे के साथ पहुंचे उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर दिग्विजय प्रताप सिंह ,पुलिस क्षेत्राधिकारी राकेश कुमार श्रीवास्तव, भारी पुलिस बल के साथ कार्यवाही शुरू की तो देखने वालों का तांता लग गया ।   कुमारगंज बाजार के रहने वाले कृष्ण उपाध्याय ने अपने घर में ही आकाश बिजनेस सेंटर के नाम से एक फर्जी कंपनी खोली थी जिसमें लोगों से अधिक व्याज का लालच देकर करोडों रूपये निवेश कराया था । कृष्णधर उपाध्याय ने लोगो के जमा पैसे को लेकर फरार हो गया । जिनके खिलाफ एक वर्ष पहले कुमारगंज निवासी विधि चंद्र समेत 3 लोगों ने अलग-अलग मुकदमे स्थानीय थाने में पंजीकृत कराया था ।  पुलिस ने आरोपी पर   गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करते हुए कृष्णधर उपाध्याय  की 2 करोड़ 30 लाख 67 हजार पाच सौ 69 रूपये की सम्पत्ति सील की है । मामले के विवेचक थाना प्रभारी खंडासा संतोष कुमार सिंह ने बताया कि जिला अधकारी के निर्देश पर उक्त कार्यवाही की गई है ।

................


 मोहली स्नातकोत्तर महाविद्यालय में

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मुफ्त टेबलेट/स्मार्टफोन वितरण कार्यक्रम का हुआ   आयोजन।

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क

तहसील क्षेत्र के विकासखंड अमानीगंज अंतर्गत संत भीखा दास रामजस स्नातकोत्तर महाविद्यालय मोहली जनपद अयोध्या में आज दिनांक 20 अप्रैल 2022 दिन बुधवार को 616 छात्र/छात्राओं को उत्तर प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी मुफ्त टेबलेट/स्मार्टफोन वितरण किया गया जिसमें मुख्य अतिथि पवन कुमार सिंह प्रतिनिधि ब्लाक प्रमुख विकासखंड अमानीगंज जनपद अयोध्या द्वारा वितरण स्थल संत भीखा दास रामजस स्नातकोत्तर महाविद्यालय मोहली अयोध्या मे किया गया, जिसमें उक्त विश्वविद्यालय के 274 छात्र/ छात्राओं और संत परमहंस गुरु प्रसाद बालिका स्नातकोत्तर महाविद्यालय मोहली जनपद अयोध्या के 191 छात्र-छात्राओं मां वैष्णो देवी नकछेद तिवारी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान कोटिया जनपद अयोध्या के 105 छात्र-छात्राओं डा० ओम प्रकाश नकछेद तिवारी शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान संत नगर मोहली जनपद अयोध्या के 46 छात्र-छात्राओं को मुख्य अतिथि द्वारा लक्ष्मीकांत,मौसम सिंह,ज्योति वर्मा,पूनम कुमारी को स्मार्टफोन वितरित किया गया।


कार्यक्रम की शुरुआत सबसे पहले सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण व दीप प्रज्वलित कर के मुख्य अतिथि पवन सिंह व विद्यालय के प्राचार्य नकछेद तिवारी द्वारा किया गया विद्यालय की छात्रा निधि शुक्ला द्वारा मुख्य अतिथि के सम्मान में स्वागत गीत प्रस्तुत किया।

कार्यक्रम में वितरण व्यवस्था डॉक्टर शैलेश तिवारी की देखरेख में संपन्न हुआ कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉक्टर सर्वेश तिवारी रहे प्राचार्य नकछेद तिवारी ने सभी छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार आप लोगों को मुफ्त टेबलेट देकर टेक्निकल क्षेत्र में आगे करना चाहती है जिससे आप लोग शिक्षा ग्रहण करके देश और प्रदेश का नाम रोशन करें।


कार्यक्रम का संचालन देव कुमार दुबे द्वारा किया गया

कार्यक्रम में प्रमुख रूप से मनोज धर दुबे प्राचार्य दया अवध महाविद्यालय मोहम्मदपुर प्रभात दुबे,नीरज तिवारी,प्रेमनाथ तिवारी,शिव कुमार दुबे,भूपेंद्र तिवारी, सर्वेश शुक्ला,प्रशांत तिवारी, आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

..............



स्मार्टफोन पाकर खिले छात्रों के चेहरे


राम जानकी महाविद्यालय में जिला अध्यक्ष संजीव सिंह व पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने वितरित किया स्मार्टफोन।

रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क

बुधवार को क्षेत्र के राम जानकी महाविद्यालय अमावासूफी में स्मार्टफोन वितरित किया गया। स्मार्टफोन पाकर खुशी से छात्रों के चेहरे खिल उठे।राम जानकी महाविद्यालय में मुख्य अतिथि भाजपा जिला अध्यक्ष संजीव सिंह एवं मिल्कीपुर के पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने 1325 छात्रों को स्मार्टफोन का वितरण किया।


        मुख्य अतिथि जिला अध्यक्ष संजीव सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बिना लक्ष्य निर्धारित किए और पूरे मन से काम किए सफलता हासिल नहीं होती है इसलिए सभी छात्र लक्ष्य निर्धारित कर सफलता प्राप्त कर महाविद्यालय का नाम भारतवर्ष मे ऊंचा करें। उन्होंने शैक्षणिक रूप से पिछड़ी भूमि मे शिक्षा की क्रांति लाने के लिए महाविद्यालय के संस्थापक को धन्यवाद दिया। पूर्व विधायक गोरखनाथ बाबा ने कहा कि मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना से छात्र सशक्त होंगे इसके साथ ही इन टैबलेट व स्मार्ट फोन में केंद्र व प्रदेश सरकार की रोजगारपरक योजनाओं की संपूर्ण जानकारी एक क्लिक पर उपलब्ध होगी। सरकार युवाओं की पढ़ाई, प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए ऐसे इंतजाम सुनिश्चित कर रही है जिससे उन्हें बाहर जाने की नौबत न आए। उन्होंने कोरोना की चौथी लहर के मद्देनजर कोविड-19 गाइडलाइन का पालन करने की सलाह दी।


      इस मौके पर राम जानकी महाविद्यालय के प्राचार्य अवधेश शुक्ला, महेश शुक्ला, भाजपा मंडल अध्यक्ष देवेंद्र सिंह, महेश ओझा, प्रधान संघ अध्यक्ष पवन पांडे, शंभू सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राम नरेश मिश्र आदि अभिभावक एवं छात्र उपस्थित रहे।

   

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय