सरकार के स्कूल चलो अभियान की जिम्मेदार अधिकारी ही निकाल रहे हवा
सरकार के स्कूल चलो अभियान की जिम्मेदार अधिकारी ही निकाल रहे हवा
कर्तव्य एवं दायित्व को भूल शिक्षक जलसे में मशगूल
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।
प्रदेश सरकार जहां एक ओर विद्यालय में तैनात शिक्षकों को डोर टू डोर अभिभावकों से संपर्क कर विद्यालयों में नौनिहालों का शत प्रतिशत नामांकन कराए जाने हेतु विविध कार्यक्रम आयोजित कर रही है वही दूसरी ओर बेसिक शिक्षा विभाग के जिम्मेदार अधिकारी सरकार की उस आदेश निर्देश की हवा निकालने पर तुल गए हैं। इसका ज्वलंत उदाहरण मंगलवार को मिल्कीपुर शिक्षा क्षेत्र अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय कर्म डांडा में देखने को मिला। जहां राज्य शिक्षक पुरस्कार की लालसा में विद्यालय की शिक्षिका द्वारा बिना किसी शासकीय संसाधन के विद्यालय में स्मार्ट क्लास का उद्घाटन कार्यक्रम आयोजित कर शिक्षा क्षेत्र में तैनात दर्जनों शिक्षकों को एकत्र कर वाहवाही लूटी गई है। यही नहीं सबसे मजे की बात तो यह है कि जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे की मौजूदगी में अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों को भूल मिल्कीपुर के शिक्षक कर्म डांडा विद्यालय में आयोजित जलसे में शामिल दिखे।
विद्यालय की प्रधानाध्यापिका निवेदिता उपाध्याय द्वारा विद्यालय में मिल्कीपुर के प्राथमिक विद्यालय करमडांडा में स्मार्ट क्लास और बाल वाटिका का उद्घाटन कार्यक्रम मंगलवार को आयोजित किया गया था जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में शिक्षक संजय सिंह को आमंत्रित किया गया था। बिना किसी सक्षम अधिकारी के आदेश निर्देश के दर्जनों शिक्षक जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या के सामने ही अपने विद्यालयों को छोड़ो मटरगश्ती करते नजर आए लेकिन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अयोध्या ने ऐसे शिक्षकों से एक सवाल तक पहुंचने की जहमत नहीं मोल ली कि अपना विद्यालय किसके आदेश से छोड़कर ऐसे कार्यक्रम में सम्मिलित होने आए हो। इस संबंध में जब जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार देव पांडे से बात की गई तो उन्होंने कहा कि कोई भी शिक्षक कार्यक्रम में नहीं गया था। इस मौके पर शिक्षक सुधांशु मिश्रा, हेमलता वर्मा, नरेंद्र यादव, रामजी सिंह, श्रीकांत, विकास पांडे, अतुल पांडे, उमा प्रसाद, कंवलजीत सिंह, संदीप चौधरी, अंजू वर्मा, अवधेश यादव, रागिनी सिंह, अजय गुप्ता, मनीष मयंक, श्रुति शर्मा, नरेंद्र बहादुर सिंह, योगेंद्र कुमार एवं ए आर पी पारिजा श्रीवास्तव, निखिल सिंह, सत्येंद्र द्विवेदी व सुनील शर्मा प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment