रूरल हेल्थ डेवलपमेंट सोसाइटी का लगा वार्षिक सेमिनार
रूरल हेल्थ डेवलपमेंट सोसाइटी का लगा वार्षिक सेमिनार
रिपोर्ट: देव कुमार पांडेय
अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।
अयोध्या रूरल हेल्थ डेवलपमेंट सोसाइटी का वार्षिक सेमिनार उत्सव 14 अप्रैल 2022 को तेधा बाजार में मनाया गया। जिसमें भारी संख्या में ग्रामीण चिकित्सक व स्वास्थ्य कार्यकर्ता मौजूद रहे ।रूरल हेल्थ डेवलपमेंट सोसाइटी के प्रदेश अध्यक्ष डॉ0 जी0 पी0 मिश्रा ने चिकित्सकों को संबोधित करते हुए कोबिट काल में उनके द्वारा किए गए सराहनीय कार्य पर प्रकाश डालते हुए, उन्हें इस तरह की तमाम महामारिओं में इसी तरह सराहनीय कार्य करने की अपील की। करोना काल में ग्रामीण चिकित्सकों द्वारा अपने जान की परवाह किए बगैर जिस तरह से मरीजों की सेवा की ,वह बहुत ही सराहनीय कदम रहा । स्वास्थ्य व्यवस्था पर प्रकाश डालते हुए अध्यक्ष डॉ0 जी0 पी 0मिश्रा ने अपने संबोधन में कहा की 70 परसेंट रूरल एरिया और 30 परसेंट शहरी एरिया में अनक्वालिफाइड चिकित्सक, जो बड़े-बड़े हॉस्पिटल चला रहे हैं ,जिसमें बड़े बड़े ऑपरेशन व गंभीर मरीजों को भर्ती कर ,उन्हें अनक्वालिफाइड डॉक्टरों द्वारा इलाज किया जा रहा है ,यह एक चिंता का विषय है। किसी भी हॉस्पिटल के लिए जिसमें बड़े ऑपरेशन का कार्य किया जाता है। उसमें एक सर्जन व एक क्वालिफाइड इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर का होना जरूरी है। जिस हॉस्पिटल में ऐसा नहीं है उस हॉस्पिटल पर प्रशासनिक कार्यवाही करते हुए ,उसका रजिस्ट्रेशन बंद कर देना चाहिए। जिससे ग्रामीण एरिया और शहरी एरिया की स्वास्थ्य व्यवस्था अच्छी हो सके ।जो भी स्वास्थ्य व्यवस्था चाहे ग्रामीण एरिया की हो, चाहे शहरी एरिया की हो, यही लोग बदहाल के हुए हैं ।जिस पर सरकार को कठोर कार्यवाही करने की जरूरत है ।
मिल्कीपुर क्षेत्र के तेंधा बाजार निकट कुमारगंज में अविनाश मेडिकल हेल्थ केयर सेंटर में सुबह 10:00 से शाम 6:00 बजे तक महिला चिकित्सकों का उपचार कर रही हैं ।गुजरात के कई बड़े हॉस्पिटल में मेडिकल ऑफिसर के पद पर तैनात रह चुकी डॉक्टर सीमा मिश्रा को मिल्कीपुर क्षेत्र की एक बहुत बड़ी उपलब्धि बताई।
जहां मिल्कीपुर क्षेत्र के तमाम ग्रामीणों को महिला चिकित्सक को दिखाने के लिए फैजाबाद और सुल्तानपुर जाना पड़ता था वह आज मिल्कीपुर क्षेत्र में ही अपना इलाज करा सकेंगे । अंत में डॉ मिश्रा आए हुए ग्रामीण चिकित्सकों का आभार व्यक्त किया और फार्मा कैडले फार्मा जो कि बैठक का आयोजन करने में सहयोग दिया, उनका धन्यवाद व्यक्त किया। बैठक मे डॉक्टर दीपक पांडेय, डॉ पीके यादव ,डॉक्टर पीके श्रीवास्तव ,डॉक्टर संतोष कुमार तिवारी ,डॉ विनोद सिंह ,डॉक्टर निशा, कुमारी डॉ अर्चना पांडेय, डॉक्टर दिनेश कुमार मोरिया, डॉक्टर दिनेश आदि काफी संख्या में डॉक्टर सम्मिलित रहे।
Comments
Post a Comment