अवैध कब्जे दारों के आगे तहसील प्रशासन हुआ बौना
अवैध कब्जे दारों के आगे तहसील प्रशासन हुआ बौना
राजस्व कर्मियों की मिलीभगत से नवीन परती भूमि पर हो रहा अवैध निर्माण
ग्रामीणों ने तहसीलदार से की शिकायत
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।
योगी सरकार का बुलडोजर भले ही सरकारी भूमि कब्जा करने वालों के ऊपर चल रहा हो लेकिन इसका असर मिल्कीपुर तहसील के प्रशासनिक अधिकारियों की लापरवाही के चलते तहसील क्षेत्र के गांव में दिखाई नहीं दे रहा है। जिसके चलते अवैध कब्जेदारों के हौसले बुलंद हो गए हैं, तथा गांव सभा की आरक्षित सरकारी भूमि पर अवैध कब्जा रुकने का नाम नहीं ले रहा है।
मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र के राजस्व गांव मोहनवां में अभिलेखों में नवीन परती के खाते में दर्ज गाटा संख्या 264, 267, 268, 269 ,270 पर गांव के राम भवन ,रामप्रीति समेत 4 लोगों द्वारा अवैध रूप से मकान बनाया जा रहा है। गांव की कई महिलाओं ने अवैध कब्जा रुकवाने के लिए तहसीलदार मिल्कीपुर को प्रार्थना पत्र दिया है। उसके बावजूद भी निर्माण कार्य बंद नहीं हो सका है। कुमारगंज थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी चिलबिली अंतर्गत ग्राम मोहनवां में नवीन परती की जमीन पर अवैध कब्जा का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। तहसीलदार से शिकायत कर अवैध कब्जा तत्काल हटाए जाने की मांग की है। ग्राम मोहनंवा निवासिनी शीला पत्नी सुखराम, फुलमता पत्नी प्रेमचंद, इंद्रपती पत्नी रामसूरत, रीमा पत्नी घनश्याम, श्रीमती पत्नी रामतेज ने आरोप लगाया है कि गांव के राम भवन, रामप्रीति, त्रिभुवन पुत्र राम सवारे व नन्हे पुत्र सर्वादीन ग्राम पंचायत की नवीन परती भूमि गाटा संख्या 264, 267, 268, 269, 270 पर मकान बना रहे हैं। बाकी बची जमीन पर भी कब्जा कर रहे है। नवीन परती की जमीन पर रातों रात दीवाल खड़ी कर लिया है। शिकायतों के बाद तहसीलदार हेमंत गुप्ता ने राजस्व निरीक्षक/क्षेत्रीय लेखपाल को निर्देशित किया है कि कृपया स्वयं जांच कर मौके अनुसार कार्रवाई कर अवगत कराएं। उसके बाद भी उक्त भूमि पर निर्माण कार्य चल रहा है। इससे यह स्पष्ट होता है कि क्षेत्रीय लेखपाल व राजस्व निरीक्षक अवैध कब्जेदारों से मिले हुए हैं तथा उन्हीं के संरक्षण में गांव सभा की बेशकीमती भूमि पर अवैध कब्जा हो रहा है।
Comments
Post a Comment