दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला रामपुर बबुआन
दिनदहाड़े गोलियों की तड़तड़ाहट से दहला रामपुर बबुआन
गोली लगने से पांच घायल, सक्रिय होती पुलिस तब ना होता बवाल
बल्दीराय/सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।
हलियापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रामपुर बबुआन गांव में आज सुबह दो पक्षों में पुरानी रंजिश के चलते कहासुनी हो गई ।जिसमें एक पक्ष के लोगों ने असलहे से फायर कर दिया जिसमें दूसरे पक्ष के चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए घायलों में दो का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है दो का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बलदीराय में भर्ती कराया गया हैं।
घटनाक्रम में रामपुरबबुआन गांव निवासी पूर्व प्रधान शिवकरन मिश्र तथा करुणा शंकर के बीच काफी दिनों से पुरानी रंजिश का बिबाद चल रहा था। आज सुबह शिवकरन मिश्र का पुत्र चंद्र प्रकाश उर्फ बल्लू घरेलू सामान लेने के लिए गांव के ही किराना की दुकान पर गया था। वही करुना शंकर के पक्ष के शुभम, रविशंकर ,रमाशंकर, सत्यम सहित कई लोग पहुंच गए और चंद्रप्रकाश से कहासुनी करने लगे। देखते ही देखते दूसरे पक्ष के लोगों ने फायर करना शुरू कर दिया। जिसमें सचिन, चंद्र प्रकाश, रोहित उपाध्याय, बब्बू समेत चार लोग घायल हो गए। घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया । दो की हालत गंभीर होने पर जिला चिकित्सालय में इलाज चल रहा है । घटना की जानकारी मिलते ही थाना इंचार्ज मय फोर्स सहित घटनास्थल पर पहुंच गए। रामपुर बबुआन गांव में गोलियों की तड़तड़ाहट से पूरे गांव में सनसनी फैल गई। सुरक्षा को देखते हुए गांव में भारी मात्रा में पुलिस बल तैनात हैं ।
जानकारी के मुताबिक रबिशंकर मिश्र, करुना शंकर मिश्र के बीच पुरानी रंजिश चल रही थी। आज इसी रंजिश के चलते शिवशंकर मिश्र के लड़के से बातचीत के दौरान विवाद हूआ। जिसमें कोटेदार रोहित उपाध्याय, रमेश उपाध्याय, चंद्र प्रकाश मिश्र, त्रिभुवन गुप्ता घायल हुए ।मामले में शिव शंकर मिश्र की ओर से थाने में तहरीर दी गई है।
पुलिस जांच कर रही है अभी तक हमलावरों को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी है।
इस बाबत क्षेत्राधिकारी बल्दीराय राजाराम चौधरी ने बताया कि गांव में सुरक्षा के लिए पुलिस तैनात कर दी गई है हमलावरों को गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम गठित की गई है।
Comments
Post a Comment