वरिष्ठ पत्रकार देव कुमार पांडेय के चाचा श्री एस०एन० पांडेय का हुआ आकस्मिक निधन

वरिष्ठ पत्रकार देव कुमार पांडेय के चाचा एस०एन० पांडेय का हुआ आकस्मिक निधन, क्षेत्र में शोक की लहर

अयोध्या/ मिल्कीपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। अयोध्या जिले के तहसील मिल्कीपुर क्षेत्र अंतर्गत सरूरपुर के खरैला गांव के शिवनंदन पाण्डेय का दुखद निधन 13 अप्रैल को हो गया है।

            देव बक्स बलदेव स्मारक इंटर कॉलेज हनुमानगंज सरूरपुर अयोध्या के थे शिक्षक।

उनका अंतिम संस्कार उनके पैतृक निवास ग्रामसभा सरूरपुर के पूरे खरैला में आज लगभग 10:00 बजे होगा।

      बताते चलें कि श्री एस०एन ०पांडेय जब से हनुमानगंज विद्यालय नींव पड़ी तब से वह शिक्षण कार्य कर रहे थे। विद्यालय परिवार तथा मिल्कीपुर क्षेत्र में शोक की लहर।

विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं प्रबंधक ने बताया कि एस०एन० पांडेय के न रहने पर विद्यालय परिवार ने महत्वपूर्ण व्यक्ति को खोया है। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करें।

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज