गोरखपुर से दो बङी ख़बरें


युवा जनकल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने चलाया अमृत मिशन


अमृत मिशन के माध्यम से जरूरतमंद लोगों कि बुझेगी प्यास: कुलदीप पाण्डेय

रिपोर्ट: बेचन सिंह

गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।  सामाजिक राष्ट्रीय संगठन युवा जनकल्याण समिति के संचालक व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने तेज गर्मी को देखते हुए जरुरतमंदों में निःशुल्क शितल पानी बोतल व बिस्किट पैकेट वितरण करने का मुहिम प्रारंभ किया है. समाज सेवी कुलदीप पाण्डेय ने मिशन अमृत के माध्यम से सम्पूर्ण गर्मी माह में हजारों जरूरतमंद लोगों व बच्चों मे पानी व बिस्किट बांटने के लिए प्रयासरत हैं,

समाजसेवी ने दिनांक 19 अप्रैल दिन मंगलवार को राजेन्द्र नगर बरगदवां मार्ग पर सड़क के किनारे रह रहे बसफोड़ व जरुरतमंद लोगों मे नि:शुल्क बिस्किट व पानी का बोटल वितरण कर लोगों के प्यास बुझाने का पूनित कार्य किये.

समाज सेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा अमृत मिशन के तहत लघु स्तर पर रोजाना सैकड़ों प्यासे जरुरतमंदों को पानी पिलाने का कार्य किया जायेगा. नर सेवा नारायण सेवा के उद्देश्य परक कुलदीप पाण्डेय ने यह भी कहा कि सेवा मन से किया जाये व लोभ लालच से ऊपर उठकर समाज के जरुरतमंद लोगों के लिए कुछ करने कि ललक हो तो एक व्यक्ति समाज का सच्चा पहरी बनता है. समाज सेवा कि कोई रुप रेखा नही होती जो निस्वार्थ व प्रेमभाव से समाज के असहाय व जरुरतमंद लोगों के लिए किया जा सके वही सच्ची निष्ठा है।

....................

 


नई शिक्षा नीति के समस्त उप बंधुओं का पालन करने के लिए सभी अध्यापकों को जागरूक होना पड़ेगा:देवेंद्र

     गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। नई शिक्षा नीति के समस्त उप बंधुओं का पालन करने के लिए सभी अध्यापकों को जागरूक होना पड़ेगा तथा प्रशिक्षित भी होना पड़ेगा इस हेतु सभी अध्यापकों को समय से पहले ही मानसिक रूप पर तैयार होना होगा और इस हेतु कार्य करने के लिए तत्पर रहना होगा तब नई शिक्षा नीति के समस्त समस्त रूप बंधुओं का पालन स्कूलों में हो पाएगा ।

       उक्त बातें देवेंद्र कुमार गुप्ता एकेडमिक रिसोर्स पर्सन ब्लॉक कौड़ीराम जिला गोरखपुर में जानीपुर संकुल के शिक्षक संकुल की बैठक को संबोधित करते हुए प्राथमिक विद्यालय शिवराजपुर में कहीं इस अवसर पर शिक्षक संकुल के सदस्यों ने टी एल  एम का भी प्रेजेंटेशन किया तथा बच्चों को सरल तरीके से कैसे पढ़ाया जाए इस बात पर भी आपस में विचार विमर्श किया इस कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संघ कुल सदस्य सिद्धेश्वर सिंह ने किया तथा इस कार्यक्रम को सफल बनाने में रंजू यादव अनीता यादव शीला यादव शालिनी रीमा और अपराजिता की सहभागिता सराहनीय रही ।

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज