श्रीमद्भागवत के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन
रिपोर्ट: देव कुमार पांडेय
अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। कुमारगंज नगर पंचायत क्षेत्र के उसरहन भवानी माता स्थान पर चल रहे सात दिवसीय संगीत में श्रीमद् भागवत कथा के समापन पर विशाल भंडारे का आयोजन किया गया, भंडारे में क्षेत्र की बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं।
मिल्कीपुर तहसील अंतर्गत नगर पंचायत कुमारगंज के आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के सब्जी विज्ञान विभाग के निकट स्थित उसरहन भवानी माता स्थान पर 9 वर्षों से लगातार चैत्र के नवरात्र में कथा व्यास पंडित सुशील मिश्रा "जिद्दी बाबा" द्वारा क्षेत्रवासियों के सहयोग से श्रीमद् भागवत कथा की जाती है।
कथा सुनने के लिए कुमारगंज, जोरियम, सिधौना, बवां, शिवनाथपुर समेत कृषि विश्वविद्यालय में रहने वाले कर्मचारी अधिकारी श्रीमद् भागवत कथा का रसपान किया, कथा व्यास जिद्दी बाबा द्वारा भगवान के विभिन्न लीलाओं का वर्णन कर भगवान के भक्तों को 7 दिनों तक सुनाया गया।
कथा के समापन होने पर हवन पूजन किया गया जिसके बाद भंडारा शुरू हुआ भंडारे में बड़ी संख्या में महिला व पुरुष पहुंचकर प्रसाद ग्रहण कर रहे हैं। इस मौके पर बाजार मालिक विजय कुमार उपाध्याय, हरिनाथ पांडे, माता प्रसाद ,राजेश कुमार मिश्रा, शिवप्रताप ,दिनेश कुमार, राम जी अखिलेश विपिन मौजूद रहे लोग भंडारे में पहुंचकर प्रसाद ग्रहण कर माता रानी के जयकारे लगा रहे हैं।
Comments
Post a Comment