श्याम बहादुर वर्मा अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह मंत्री हुए मनोनीत

खबर से सम्बंधित वीडियो देखने के लिए इसे टच करें 


श्याम बहादुर वर्मा अध्यक्ष प्रदीप कुमार सिंह मंत्री हुए मनोनीत

बल्दीराय सुलतानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। राजकीय पशु चिकित्सालय के पशुधन प्रसार अधिकारी संघ के तत्वावधान में मेहमान रेस्टोरेंट सुलतानपुर के परिसर में मंगलवार को आयोजित द्विवार्षिक अधिवेशन में पशुधन प्रसार अधिकारी संघ की जिला कार्यकारिणी का चुनाव संपन्न किया गया एवं पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई।

18 अप्रैल 2022 को पशुधन प्रसार अधिकारी संघ सुलतानपुर का अधिवेशन/चुनाव संपन्न हुआ। जिसमें पदाधिकारियों के चुनाव प्रक्रिया को संपन्न किया गया। जिससे सर्वसम्मति से निर्विरोध श्याम बहादुर वर्मा अध्यक्ष, प्रदीप कुमार सिंह महामंत्री, आनन्द नारायण शुक्ल वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अजय सिंह आडीटर, सुशील कुमार यादव कोषाध्यक्ष, दिनेश कुमार संगठन मंत्री निर्विरोध मनोनीत हुए।

नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को मुख्य अतिथि पशु पालन विभाग के मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डाक्टर भूदेव सिंह एवं उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर एस एस यादव ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि संगठन की भावना के अनुरूप पदाधिकारी अपने विभागीय दायित्वों का निर्वहन भी निष्ठा के साथ करेंगे।


इस मौके पर पशुधन प्रसार अधिकारी संघ के राजेश वर्मा, विकास पटेल, पूर्व प्रांतीय महामंत्री पीसी सुमन, पूर्व अध्यक्ष श्याम लाल एवं जनपद के समस्त पशुधन प्रसार अधिकारी उपस्थित रहे।


चुनाव से पूर्व सेवानिवृत्त हो चुके राधेश्याम को विदाई पार्टी में डॉक्टर भूदेव सिंह सपत्नी का अभिनंदन किया गया। कार्यक्रम में विकास भवन कर्मचारी संघ के महामंत्री ज्ञान प्रकाश पांडे चीफ़ फार्मासिस्ट, स्वामीनाथ यादव सहित जनपद के अन्य संगठनों के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत