11000 हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से बंदर की इलाज के दौरान हुई मौत
11000 हाई वोल्टेज लाइन की चपेट में आने से बंदर की इलाज के दौरान हुई मौत
महराजगंज ,रायबरेली। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।तहसील क्षेत्र कुशमहुरा गांव में राम अवध मौर्या के खेत के ऊपर से 11000 हाईवोल्टेज लाइन के चपेट में एक बंदर जख्मी हुआ था जिसकी सूचना सूरज मौर्य व शिवम मौर्य ने गांव के अनुराग मिश्रा को दी, सूचना मिलते ही अनुराग मिश्रा ने 108 और 112 पर तुरंत सूचना दी। वहीं वन विभाग व पशुचिकित्सालय को जानकारी दी, लेकिन तत्काल में कहीं से मदद न मिलने पर डायल 112 पी. आर. बी. संख्या up32DG3285 के तैनात सिपाही मुकेश कुमार व परमानंद बाजपेयी ने घायल बंदर को अनुराग मिश्रा व शिवम मौर्य की मदद से जानवरों के अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सालय डॉक्टर अजय कनौजिया द्वारा बंदर का इलाज किया गया, इलाज के बाद बंदर कुछ स्वास्थ्य हुआ अगले दिन ग्रामीणों ने उसकी दवा पानी की उसके बाद लगभग 12 बजे के आस-पास बंदर की मृत्यु हो गई। मृत्यु की ख़बर पाते ही लोगों में सन्नाटा पसर गया । कुशमहुरा के बाबा मौनी दास की कुटी पर हिंदू रीति रिवाज के अनुसार मंदिर परिसर में दाह संस्कार किया गया अंतिम यात्रा में गांव के नव युवकों ने अपना सहयोग किया जिनमें से अनुराग मिश्रा (पत्रकार), शिवम मौर्य, सूरज मौर्य, अर्पित श्रीवास्तव , विनीत शर्मा, संदीप गुप्ता, प्रेम शंकर गुप्ता, विमलेश मौर्य, अमित मौर्य, अर्पित मौर्य , तेजइ , रमाकांत, राम, विमल, राजू, सुरेंद्र व करन आदि लोग अंतिम यात्रा में पहुंच शोक संवेदना प्रकट की। ग्राम सभा के युवकों ने 4 जून दिन शनिवार को मॉनीदास की कूटी पर आत्मा की शान्ति हेतु पूंजा पाट के पश्चात प्रसाद वितरण का कार्य किया जाएगा, जिसमे ग्राम सभा कुशमहुरा के लोगों की सहभागिता अनिवार्य है।
Comments
Post a Comment