कृषि विश्वविद्यालय के 32 छात्र उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में चयनित

 


कृषि विश्वविद्यालय के 32 छात्र उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में चयनित।


भविष्य में भी छात्रो को रोजगार परक एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा से निरंतर रोजगार का अवसर उपलब्ध कराएगा विश्वविद्यालय- कुलपति, डॉ बिजेंद्र सिंह


विश्वविद्यालय में पहली बार इतनी संख्या में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में छात्रों का हुआ चयन।

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी

मिल्कीपुर. अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिक विश्वविद्यालय कुमारगंज अयोध्या के कृषि, उद्यान एवं कृषि अभियांत्रिकी संकाय के स्नातक एवं स्नातकोत्तर की शिक्षा प्राप्त करने वाले अभी तक प्राप्त सूचना के आधार पर 32 से अधिक छात्रों ने उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा कृषि सेवा के अंतर्गत, उच्च शिक्षा, (पीसीएस)एवं सचिवालय आदि में वरिष्ठ तकनीकी सहायक, सहायक अध्यापक, समीक्षा अधिकारी आदि पदों पर चयनित किया गया है।

विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिजेंद्र सिंह ने समस्त चयनित छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा छात्रों को रोजगार परक एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा दिए जाने का ही परिणाम है कि विश्वविद्यालय के छात्र प्रतियोगितात्मक परीक्षाओं में निरंतर सफल हो रहे हैं । डॉ सिंह ने यह भी कहा कि भविष्य में भी छात्रों को रोजगार का अवसर विश्वविद्यालय द्वारा प्रदान किया जाता रहेगा जिससे छात्रों का भविष्य सुरक्षित रह सके।

विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी डॉ अखिलेश कुमार सिंह ने बताया कि उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने प्रांतीय कृषि सेवा के अंतर्गत् जिला कृषि अधिकारी, जिला उद्यान अधिकारी, प्रधानाचार्य राजकीय खाद्य विज्ञान प्रशिक्षण केंद्र एवं वरिष्ठ तकनीकी सहायक के 564 पदों के लिए दिसंबर 2020 में आवेदन मांगा था, जिस हेतु उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग ने इन पदों के लिए पहली बार अलग से कृषि सेवा के अंतर्गत विज्ञापन जारी किया था ।इसके पहले इन पदों की भर्ती सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस) के माध्यम से की जाती थी। वरिष्ठ तकनीकी सहायक का चयन दो चरणों में प्रारंभिक एवं लिखित परीक्षा द्वारा किया गया, जिसमें विश्वविद्यालय के कृष्ण कुमार,  राम निवास,  शुभम सिंह , शिवानंद मौर्य, पवन कुमार सिंह, अभिमन्यु यादव, आनंद सिंह, सौरभ तिवारी ,प्रभात रंजन पांडे, अजय कुमार, अभिषेक कुमार ,आशुतोष कुमार, दीपक सिंह ,विवेक सिंह, सुधाकर, लकी तिवारी, मनीष कुमार मौर्या, राजेश सैनी, सुधीर कुमार, अनिल कुमार, तारकेश्वर, राकेश कुमार, विपिन कुमार मौर्या, अमित पांडे, निशाकांत मौर्या, कु. शैलू यादव, श्वेता श्रीवास्तव, संदीप यादव ,राहुल शुक्ला तथा सहायक प्राध्यापक- अंकुर महेंद्रा आर्य एवं समीक्षा अधिकारी- सुधाकर भारती चयनित हुए।चयनित छात्रों ने कृषि सेवा, (पीसीएस) ,उच्च शिक्षा आदि में नियुक्ति प्राप्त करने का श्रेय नरेंद्र देव कृषि विश्वविद्यालय के रोजगार परक एवं गुणवत्ता युक्त शिक्षा को दिया। 

विश्वविद्यालय में विगत गत् वर्षो से निरन्तर हो रहे छात्रो की नियुक्ति एवं प्रथम बार इतनी संख्या में उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग में विश्वविद्यालय के छात्रों के चयन से खुशी की लहर दौड़ गई, विश्व विद्यालय के समस्त अधिष्ठाता शिक्षकों एवं कर्मचारियों ने चयनित छात्रों को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय