हिन्दू महासभा ने मनाई बीर सवारकर की जयंती
हिन्दू महासभा ने मनाई बीर सवारकर की जयंती
बलदीराय। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।हिन्दू महासभा के कार्यकर्ताओं ने विनायक दामोदर सावरकर की जयंती मनाई। इस बीच गूगल मीट के माध्यम से आपस में संवाद भी किया।
शनिवार को अखिल भारत हिन्दू महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जनार्दन दूबे ने कहा कि विनायक दामोदर सावरकर का जन्म 28 मई को हुआ था। वह राष्ट्रवादी नेता थे। हिंदुत्व को विकसित करने में उनका बड़ा श्रेय है। उन्होंने परिवर्तित हिंदुओं को हिंदू धर्म में वापस लौटने के लिए अनेक उपाय किए। कहा कि वह ऐसे क्रांतिकारी थे। जिन्होंने विदेशी वस्त्रों का दहन किया। तब बाल गंगाधर तिलक ने उन्हें अपने पत्र केसरी में शिवाजी के समान बताकर उनकी प्रशंसा की। सावरकर की जयंती पर उनके चित्र पर हिंदू महासभा कार्यालय पर श्रद्धा सुमन अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।इस मौके पर आलोक दूबे, अजय दूबे,रबि प्रकाश, महेंद्र, सत्येन्द्र,देबेश,अंबुज, सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment