"डीएम ने मिल्कीपुर तहसील के समाधान दिवस में सुनी जन शिकायतें"

 "डीएम ने मिल्कीपुर तहसील के समाधान दिवस में सुनी जन शिकायतें"


रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी

मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क

मिल्कीपुर तहसील मुख्यालय स्थित तहसील सभागार में जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित संपूर्ण तहसील समाधान दिवस में तहसील क्षेत्र के 277 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें से मात्र 5 मामलों का ही त्वरित निस्तारण हो सका।

   डीएम ने अधिकारियों को प्राप्त हुई शिकायतों का निर्धारित समय के अंदर निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। समाधान दिवस में थाना कुमारगंज क्षेत्र के सिंधौना नाथगंज निवासी शैलेंद्र जायसवाल ने प्रार्थना पत्र देते हुए डीएम को बताया कि बीते 10 अप्रैल की रात लगभग 9:40 बजे अपने कमरे पर जा रहे थे तभी गौतम उपाध्याय अपने तीन साथियों के साथ जान से मारने के लिए दौड़ाया था। जिसकी शिकायत पुलिस व मुख्यमंत्री के हेल्पलाइन पर शिकायत किए जाने के बावजूद भी आज तक थानाध्यक्ष कुमारगंज द्वारा कोई भी कार्यवाही नहीं की गई। तिन्दौली गांव निवासी नकछेद मौर्या ने बताया कि बीते दिन हुए तहसील समाधान दिवस में चक मार्ग अतिक्रमण को हटवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था, आज तक अतिक्रमण को नहीं हटाया जा सका। वही आदिलपुर निवासी शैलेंद्र मोहन मिश्र द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि आदिलपुर में सुकई मिश्र के पुरवा से पूरे उमा मिश्र को जाने वाले रास्ते को दबंगों द्वारा अवरुद्ध कर लिया गया है। रास्ते को तुरंत खुलवाया जाए। इनायत नगर थाना क्षेत्र के पलिया जगमोहन सिंह गांव निवासी पीड़ित महिला प्रिया यादव ने अपने साथ घटित घटना के मामले में एक दर्जन से अधिक शिकायती प्रार्थना पत्र देने के बावजूद भी इंस्पेक्टर इनायतनगर अमरजीत सिंह व हल्का दरोगा अक्षय पटेल द्वारा कार्यवाही न किए जाने पर बिफर पड़ी और दरोगा व इंस्पेक्टर को काफी बुरा भला कहते हुए आग लगाकर जलाने के काबिल बताया। पीड़ित महिला के बिगड़े बोल तहसील में मौजूद फरियादियों के बीच चर्चा का विषय बने रहे। समाधान दिवस मेंं पूरे नोखई मिश्र निवासी अधिवक्ता अमित कुमार मिश्रा अपने हाथोंं मे पत्ती समेत एक बड़ा सा गन्ना लेकर पहुंचे और उन्होंने जिलाधिकारी को बताया कि केएम शुगर मिल मसौधा की ओर से उनके खेतों मेंं खड़े 300 कुंतल गन्ने को बीज हेतु आरक्षित कराया गया था और चीनी मिल की ओर से अनुबंध भी करा लिया गया था, किंतु मात्र 60 कुंतल गन्ना ही बीज हेतु क्रय किया गया। जिसके चलते आज भी लगभग 250 कुंतल गन्ना खेतों मेंं खड़ा है। उधर चीनी मिल भी बंद कर दी गई है। इस पर जिलाधिकारी ने समाधान दिवस में मौजूद जिला गन्ना अधिकारी को कार्यवाही हेतुुु आवश्यक दिशा निर्देेश दिए। जिलाधिकारी नेे कहा कि शिकायत निस्तारण के लिए अधिकृत अधिकारी कर्मचारी स्वयं परीक्षण करें तथा यह भी प्रयास करें कि शिकायतकर्ता एक ही बार में संतुष्ट हो जाए। उसे बार-बार भटकना न पड़े। तहसील समाधान दिवस में प्रमुख रूप से एसडीम दिग्विजय प्रताप सिंह, तहसीलदार हेमंत कुमार गुप्ता, क्षेत्राधिकारी आर के श्रीवास्तव सहित समस्त्त विभागों केे विभागाध्यक्ष एवं उनकेे प्रतिनिधि मौजूद रहे।


समाधान दिवस में डीएम की मौजूदगी का भी नहीं रहा खौफ , अधिकारी सोशल मीडिया में रहे व्यस्त


मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क

योगी सरकार भले जनता को न्याय दिलाने का वादा कर रही है, लेकिन अधिकारी लापरवाह बने हुए हैं। मिल्कीपुर तहसील में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में इसकी बानगी देखने को मिली।

जिलाधिकारी नीतीश कुमार, उप जिलाधकारी दिग्विजय प्रताप सिंह व क्षेत्राधिकारी आरके श्रीवास्तव  जनता की समस्याएं सुन रहे थे। सभागार में जिलाधिकारी के मौजूद होने का भी खौफ मौजूद अधिकारियों कर्मचारियों को नहीं रहा। इसी दौरान सभागार में बैठे तहसील व ब्लाक के दर्जनों अधिकारी फेसबुक, व्हाट्सएप, टेलीग्राम, मैसेंजर समेत अन्य सोशल मीडिया देखने में व्यस्त रहे। फरियादियों की फरियाद सुनने के बजाय अपने मोबाइल फोन में सोशल मीडिया पर बिजी दिखाई दिए। तहसील दिवस में एक अधिकारी फोन में इतना व्यस्त हो गए कि उन्हें अपने आसपास हो रही एक्टिविटी का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था। महोदय वीडियो देखने में इतना मस्त हो गए कि यह भूल गए कि वह फरियादियों की फरियाद सुनने आए हैं। गौर करने वाली बात यह है कि अगर संपूर्ण समाधान दिवस में इस तरह के हालात रहते हैं तो कार्यालयों में बैठने वाले अधिकारियों का रवैया फरियादियों के प्रति क्या रहता होगा।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय