गायत्री परिवार ने किया आरोग्य वाटिका एवं आदर्श दम्पति अभियान की स्थापना

 


गायत्री परिवार ने किया आरोग्य वाटिका एवं आदर्श दम्पति अभियान की स्थापना 

        गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। अखिल विश्व गायत्री परिवार, शान्तिकुंज, हरिद्वार के तत्वावधान में गायत्री परिवार रचनात्मक ट्रस्ट द्वारा गायत्री परिवार युवा प्रकोष्ठ के नेतृत्व में पादरी बाजार क्षेत्र के ओंकार नगर निवासी अमित श्रीवास्तव , प्रियंका श्रीवास्तव एवं सांई नगर निवासी आशुतोष जायसवाल , खुशबू जायसवाल के घर पर आरोग्य वाटिका, आदर्श दम्पति एवं महाकाल का सत्संकल्प की स्थापना मुख्य ट्रस्टी एवं युवा समन्वयक के नेतृत्व में राज कौशिक, राज कुमार सिंह, रणजीत बहादुर सिंह, आनंद श्रीवास्तव, जितेंद्र वर्मा, परिव्राजक हेमंत त्रिगुणायत, कैलाश चौहान के द्वारा की गई।


 

इसी क्रम में मुख्य ट्रस्टी एवं युवा समन्वयक दीना नाथ सिंह ने बताया कि युवा प्रकोष्ठ के द्वारा घर घर आदर्श परिवार, आदर्श व्यक्ति, गमले में स्वास्थ्य के अंतर्गत गुड़हल, कड़ी पत्ता, तुलसी, सदाबहार, पथरचुर के पौधों का रोपण एवं महाकाल के सत्संकल्प की स्थापना कराई जा रही है जो प्रत्येक रविवार को चयनित परिवार के घर पर किया जाता है। 

इस क्रम से हम घरो में संस्कार एवं संस्कृति की स्थापना कराते है, नित्य मन्त्रलेखन ,स्वाध्याय के लिए प्रेरित किया जाता है। जिससे आदर्श व्यक्ति, आदर्श परिवार का निर्माण हो सके साथ ही पौधों का रोपण कराकर अपने बेटा बेटियों की तरह पालन करने के संकल्प से परिवार निर्माण में अप्रत्यक्ष रूप से प्रेरणा मिलती है। 

कार्यक्रम का सन्चालन युवा प्रकोष्ठ के सोशल मीडिया के संचालक राज कौशिक ने किया। 


Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय