कृषि विश्वविद्यालय लगे एक दर्जन सीसीटीवी कैमरे

 


कृषि विश्वविद्यालय लगे एक दर्जन सीसीटीवी कैमरे।


विश्वविद्यालय के कुलपति का एक और प्रयास।


विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था हुई हाईटेक।

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।

आचार्य नरेंद्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ विजेंद्र सिंह के प्रयास से अब कृषि विश्वविद्यालय के प्रवेश द्वार सहित परिसर स्थित अन्य प्रमुख स्थल सीसीटीवी कैमरे से लैस हो गए हैं। यह जानकारी देते हुए विश्वविद्यालय के सुरक्षा अधिकारी राजेश सिंह ने बताया कि प्रथम चरण में एक दर्जन कैमरे विश्वविद्यालय के मुख्य प्रवेश द्वार व गेट नं दो, वीवीआइपी गेट महिला छात्रावास गेट एवं नरेंद्र उद्यान पर लगाए गए हैं। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरे का समूचा मॉनिटरिंग सिस्टम विश्वविद्यालय के सुरक्षा कार्यालय में स्थापित किया गया है जहां तैनात सुरक्षाकर्मी सीसीटीवी कैमरे की निगरानी करते हुए हर गतिविधि पर नजर रखेगा। उन्होंने बताया कि इसके अलावा मेरे द्वारा स्वयं मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने बताया कि विश्वविद्यालय के कुलपति के प्रयास से सीसीटीवी कैमरा लग जाने के बाद अब विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से और चुस्त-दुरुस्त हो गई है जिसके जरिए अपराधी एवं शरारती तत्वों पर काबू पाया जा सकेगा। फिलहाल अब विश्वविद्यालय की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से हाईटेक हो चुकी है।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय