लोकसभा चुनाव में सपा की जमानत जप्त करा कर अति पिछड़ा समाज लेगा केशव प्रसाद मौर्य के अपमान का बदलाः अजीत मौर्य
लोकसभा चुनाव में सपा की जमानत जप्त करा कर अति पिछड़ा समाज लेगा केशव प्रसाद मौर्य के अपमान का बदलाः अजीत मौर्य
रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।
विधानसभा सत्र के दौरान उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ सपा मुखिया अखिलेश यादव द्वारा किए गए अमर्यादित असंसदीय भाषा के प्रयोग करने पर प्रदेश का अति पिछड़ा समाज आक्रोशित दिखाई दे रहा है। इसके विरोध में गुरुवार को मिल्कीपुर तहसील के खिहारन निवासी व पिछड़े समाज के नेता अजीत मौर्य की अगुवाई में सपा प्रमुख अखिलेश यादव का पुतला फूंका गया और अतिपिछड़े समाज के लोगों ने अखिलेश यादव मुर्दाबाद, केशव प्रसाद मौर्य जिंदाबाद के नारे लगाये। अजीत मौर्य ने कहा कि सदन में अखिलेश यादव द्वारा किए गए कृत्य से उनके सामंतवादी सोच तथा अतिपिछड़े समाज को आगे बढ़ता हुआ देख उनके मन में जलन के भाव को प्रकट करता है। उन्होंने कहा कि वह चाहते हैं कि पिछड़ा समाज उनका जूता ढोता रहे और कभी आगे न बढ़ने पाये। अजीत ने कहा कि आज जब केशव प्रसाद मौर्य प्रदेश का नेतृत्व कर रहे हैं, समाज के हर वर्गों में उनके प्रति विश्वास और उनकी लोकप्रियता बढ़ रही है तो सपा मुखिया को जलन होने लगी है। अखिलेश यादव व उनकी समाजवादी पार्टी हर मोर्चे, हर चुनाव में हार का मुंह देख रही है। जिसके कारण अखिलेश यादव बौखला गए हैं। उनकी मानसिक स्थिति ठीक नहीं है। उनकी दवा होने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि अगर उन्होंने माफी नहीं मांगी तो अति पिछड़ा समाज चुप नहीं बैठेगा। उनको आने वाले लोकसभा के चुनाव में पूरे प्रदेश में समाजवादी पार्टी की जमानत जप्त होगी और पिछड़ा समाज एक भी सीट पर उनकी बोहनी नहीं होने देगा। क्योंकि केशव प्रसाद मौर्य जहां भारतीय जनता पार्टी के लोकप्रिय नेता हैं वहीं कुशल संगठन कर्ता भी हैं। अतिपिछड़े समाज के स्वाभिमान, सम्मान, गौरव और प्रतिष्ठा के प्रतीक भी हैं। इसलिए अब हमारा समाज आर-पार की लड़ाई लड़ने को तैयार है।
Comments
Post a Comment