स्वामित्व योजना के अंतर्गत आबादी सर्वेक्षण घरौंनी में हुई भारी हेरा फेरी

 


स्वामित्व योजना के अंतर्गत आबादी सर्वेक्षण घरौंनी में हुई भारी हेरा फेरी

बल्दीराय/सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। तहसील बल्दीराय क्षेत्र के जरई कला गांव के लोगों ने हल्का लेखपाल के ऊपर लगाया भारी आरोप।

जरई कला हल्का लेखपाल ने आबादी सर्वेक्षण घरौनी दर्ज करने में बड़ी ही गड़बड़ियां की।

मौके के लेखपाल के पहले जो हल्का लेखपाल थे उन्होंने घर  घर जाकर सर्वेक्षण किया था उस सर्वेक्षण की लिस्ट को फर्जी बताते हुए नए हल्का लेखपाल ने एक जगह बैठ कर बिना सर्वेक्षण किए हुए घरौनी में बड़ी उलटफेर करके दर्ज किया जिससे ग्राम वासियों में भारी आक्रोश था जिस कारण से आज तहसील बल्दीराय मुख्यालय में ग्रामीणों ने लगभग सैकड़ों की संख्या में पहुंचकर एसडीएम बल्दीराय बंदना पांडे को आबादी सर्वेक्षण घरौनी दोबारा से सर्वे करने के लिए कहा वज्ञापन दिया। एसडीएम बल्दीराय ने ग्राम वासियों को मामला संज्ञान में लेते हुए 2 दिन बाद घरौनी का नया सर्वे करने के लिए नई टीम गठित कर भेजने का आश्वासन दिया। ज्ञापन देने आए लोगों में  गंगाधर सिंह, बलराम मास्टर सिंह भूतपूर्व प्रधान राज प्रताप सिंह वह भारी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत