जनकल्याण पुस्तक का निर्माण कर रही युवा जनकल्याण समिति
*जनकल्याण पुस्तक समाजसेवा एक सच्ची डगर कि है प्रेरणा-कुलदीप पाण्डेय*
जनकल्याण पुस्तक का निर्माण कर रही युवा जनकल्याण समिति
रिपोर्ट: बेचन सिंह
गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। समाजसेवा एक सच्ची डगर को चरितार्थ कर रहे गोरखपुर शहर के सुप्रसिद्ध युवा समाजसेवी व सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख व राष्ट्रीय अध्यक्ष कुलदीप पाण्डेय ने समाज सेवा को जनमानस में व्याप्त स्तर पर प्रसारित करने हेतु जनकल्याण पुस्तक का निर्माण कार्य प्रारम्भ किया है।
युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि संगठन द्वारा जनकल्याण पत्रिका भी विगत पांच वर्षों से निर्मित होती चली आ रही है, परन्तु पंजिकृत संगठन के पांच वर्ष पूर्ण होने पर जनकल्याण पुस्तक का निर्माण किया जा रहा है जिसका विमोचन 10 जून को होना सुनिश्चित है।
समाज सेवी कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि जनकल्याण पुस्तक द्वारा समाज सेवा को जनमानस में चेतना स्वरूप जागृत करने व समाज हित में जन जागरूकता संदेश देने हेतु एक कुशल माध्यम बनाया जायेगा.
जनकल्याण पुस्तक के सौ पन्नों में सामाजिक कार्यों के प्रति झुकाव व जरूरतमंदों कि सेवा का सचित्र वर्णन किया जायेगा व समाज के युवा वर्ग को निस्वार्थ भाव से लोगों की सेवा करने के प्रेरित करेगा. जनकल्याण पुस्तक कि हजारों प्रतियों को निःशुल्क वितरण किया जायेगा तथा समाजसेवी लोगों को जरूरत मंद लोगो कि सहायता करने का संकल्प भी दिलाया जायेगा।
Comments
Post a Comment