सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन
रिपोर्ट: देव कुमार पांडेय
अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय के क्रीड़ा विभाग व एक्टिविटीज क्लब एवं महिला अध्ययन केंद के संयोजन में सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन शनिवार को दोपहर स्वामी विवेकानंद सभागार में किया गया। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफ़ेसर रविशंकर सिंह ने सभी को सड़क सुरक्षा शपथ ग्रहण कराई। कार्यक्रम की अध्यक्षता विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह ने की। मुख्य अतिथि के रूप में रचना गोविल, अर्जुन आवार्डी भारत सरकार रही। विशिष्ट अतिथि उत्तर प्रदेश कबड्डी संघ के विकास सिंह, लखनऊ विश्वविद्यालय के शरीरिक शिक्षा विभाग के डाॅ0 मोo तारिक व क्रीड़ा सचिव डाॅ0 आशीष सिंह रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए अविवि के कुलपति प्रो0 रविशंकर सिंह इस अवसर पर कहा कि हमें रोड सेफ्टी के नियमों को ध्यान में गाड़ी चलानी चाहिए तथा पैदल चलते वक्त रोड सेफ्टी के नियमों भी अपनाना चाहिए। ड्राइविंग करते समय हमें ओवरस्पीडिंग ड्रंक ड्राइविंग, मोबिल का प्रयोग नहीं करना चाहिए वह किसी भी तरह के डिस्ट्रक्शन से बचना चाहिए।
समारोह का शुभारम्भ माॅ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन के साथ किया गया। अतिथियों का स्वागत पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेटकर किया गया। कार्यक्रम का संचालन डाॅ0 अर्जुन सिंह ने किया। धन्यवाद ज्ञापन कार्यक्रम के संयोजक, क्रीड़ा प्रभारी आवासीय परिसर व निदेशक, एक्टिविटीज क्लब डाॅ0 मुकेश कुमार वर्मा ने किया। इस अवसर पर मुख्य नियंता प्रो0 अजय प्रताप सिंह, प्रो0 एसएस मिश्र, प्रो0 आरके तिवारी, प्रो0 राजीव गौण, प्रो0 हिमांशु शेखर सिंह, प्रो0 फारूख जमाल, प्रो0 के0के0 वर्मा, प्रो नीलम पाठक, डाॅ0 डीएन वर्मा, प्रो0 तुहिना वर्मा, प्रो गंगाराम मिश्रा,डाॅ0 रोहित राना सिंह, डाॅ0 सुरेंद्र मिश्र, प्रो0 रमापति मिश्र, प्रो मोहित गंगवार, डाॅ0 अनिल मिश्र, डाॅ0लोकेंद्र उमराव, डाॅ0 विजयेन्दु चतुर्वेदी, डाॅ0 शशि सिंह, डाॅ0 अनुराग , डाॅ0मनीष सिंह, आशीष पटेल,डाॅ0 महेन्द्र पाल, डॉ, कपिल राणा, अनुराग तिवारी, डाॅ0 त्रिलोकी यादव, इं0 राजीव यादव, डाॅ0 विनोदिनी वर्मा, इं0 स्नेहा पटेल, इं0 मनीषा यादव, शालिनी पाण्डेय, मंगलम सिंह, डाॅ0 संघर्ष सिंह, डाॅ0 आरएन पाण्डेय, देवेन्द्र कुमार, डाॅ0 संदीप कुमार, डाॅ0मोहन तिवारी, डाॅ0चन्द्रशेखर सिंह, मोहिनी,कर्मचारी संघ के अध्यक्ष डाॅ0 राजेश सिंह, डाॅ0 वीरेन्द्र वर्मा, गिरिश पंत, मनोज त्रिपाठी, संतोष कौशल सहित बड़ी संख्या में शिक्षक, कर्मचारी एवं अभिभावकगण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment