शिक्षा अधिकारी राम मिलन यादव के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता

 


शिक्षा अधिकारी राम मिलन यादव के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता।

रिपोर्ट: देव कुमार पांडेय

 रायबरेली। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। कम्पोजिट विद्यालय महराजगंज में परिवहन विभाग उत्तर प्रदेश एवं बेसिक शिक्षा परिषद के निर्देशानुसार नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रभात साहू एवं खंड शिक्षा अधिकारी राम मिलन यादव के नेतृत्व में सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के तहत प्रभात फेरी निकाली गई। सर्वप्रथम मुख्य अतिथि पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रभात साहू ने ज्ञान की देवी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।


नवागत खंड शिक्षा अधिकारी राम मिलन यादव ने कहा कि सभी प्रधानाध्यापक विद्यालयों में प्रबंध समिति की बैठक का आयोजन कर अभिभावकों के समक्ष ही सड़क सुरक्षा से संबंधित क्विज, निबंध, पोस्टर, पेंटिंग प्रतियोगिता कराते हुए उसके विजेताओं को अभिभावकों के समक्ष ही सम्मानित करें। मुख्य अतिथि प्रभात साहू ने कहा की आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाओं को कम करने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है और लगातार इसके लिए कार्य कर रही है,हम जिम्मेदार नागरिकों का भी कर्तव्य है कि हम यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट और सीट बेल्ट लगाएं, ड्राइविंग लाइसेंस अवश्य बनवाएं। प्राथमिक शिक्षक संघ के ब्लॉक अध्यक्ष विनोद अवस्थी ने कहा कि सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम में बच्चों की भूमिका अति महत्वपूर्ण है आप सब अपने अभिभावकों को यातायात नियमों से अवगत कराएं। प्राथमिक विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक इरशाद सिद्दीकी ने सड़क सुरक्षा जागरूकता के उद्देश्य से सभी को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई। इस अवसर पर कम अपोजिट विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक रमेश बहादुर, शिक्षक उमेश गुप्ता, विवेक कुमार सिंह, संतोष गुप्ता, रश्मि मिश्रा, सोनम चौधरी, शिल्पी गुप्ता, पीयूष श्रीवास्तव, धर्मेंद्र, अनुदेशक अवनीश और रेखा मौर्य सहित पूरा स्टाफ उपस्थित रहा।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय