पुलिस व वनविभाग की मिलीभगत से दबंगों ने काट डाले 100 हरे-भरे शीशम के

 "पुलिस व वनविभाग की मिलीभगत से दबंगों ने काट डाले 100 हरे-भरे शीशम के पेड़"



बिना परमिट के हो रहा अवैध कटान, हैरिंग्टनगंज पुलिस सहित कुमारगंज वन कर्मी मौन।

रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी

मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।

कुमारगंज वन रेंज अंतर्गत इनायत नगर थाना क्षेत्र के मलेथ बुजुर्ग गांव में दबंग द्वारा 100 शीशम के हरे भरे पेड़ों को बिना परमिट के काट कर गिरा दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है। जानकारी के बाद पीड़ित खातेदार मामले में कार्यवाही हेतु हैरिंग्टनगंज चौकी इंचार्ज से इनायत नगर थाना और कुमारगंज वन रेंज की परिक्रमा कर रहा है। किंतु शिकायतों के बावजूद भी मामले में कोई कार्यवाही नहीं हो सकी है। इनायत नगर थाना क्षेत्र के हैरिंग्टनगंज चौकी क्षेत्र अंतर्गत मलेथू बुजुर्ग गांव के पूरे टूड़ी निवासी श्याम बरन पुत्र छोटूराम ने इनायत नगर थाना पुलिस को दी गई तहरीर में आरोप लगाया है कि वह गाटा संख्या 3179 का संक्रमणीय भूमिधर है और मौके पर काबिज एवं दखील है। जिसमें उसके पुराने डेढ़ सौ शीशम के हरे भरे पेड़ भी खड़े हैं। गांव में चकबंदी प्रक्रिया चल रही है। जिसमें उनके गांव के शिव पूजन पुत्र स्वामी प्रसाद द्वारा चालाकी और बेईमानी से अपना चक उनके मूल घाटे पर बनवा दिया गया है। पीड़ित का आरोप है कि जानकारी के बाद उसने उपसंचालक चकबंदी न्यायालय में निगरानी भी दायर कर रखी है। गांव में कब्जा परिवर्तन का कार्य चकबंदी विभाग की ओर से चलाया जा रहा है। जिसमें चकबंदी लेखपाल एवं कानूनगो द्वारा बिना उनकी मौजूदगी के पैमाइश कर दी। इस बीच रात में चोरी से शिवपूजन पुत्र स्वामी प्रसाद द्वारा 100 शीशम के पेड़ों को मशीन से कटवा कर गिरा दिया गया। जानकारी पाकर जब वह मौके पर पहुंचा तब उसने तुरंत 112 नंबर डायल कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम के मौके पर पहुंचते ही लकड़ी काट रहे लोग मौके पर ही लकड़ी छोड़कर भाग निकले। तब से वह मामले में कार्यवाही के लिए हैरिंग्टनगंज पुलिस चौकी व इनायत नगर थाने का चक्कर लगा रहा है। किंतु पुलिस प्रकरण में कार्यवाही से कतरा रही है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपी का भाई सचिवालय में कर्मचारी है। जिसके प्रभाव में आकर इनायत नगर थाना पुलिस सहित वन विभाग के अधिकारी कर्मचारी कोई भी कार्यवाही नहीं करना चाह रहे हैं। हालांकि इनायत नगर थाने के प्रभारी निरीक्षक अमरजीत ने पीड़ित की शिकायत पर महज औपचारिकता निभाते हुए फौरी तौर पर चौकी प्रभारी हैरिंग्टनगंज यशवंत द्विवेदी को आवश्यक कार्यवाही किए जाने का निर्देश दे दिया है। वहीं पीड़ित ने बताया कि जब वह हैरिंग्टनगंज चौकी पर गया तो प्रभारी ने कहा कि वन विभाग में जाओ तब कार्यवाही होगी। जबकि वनक्षेत्राधिकारी आरपी सिंह ने कहा कि पुलिस को तुरंत एफआईआर दर्ज कर लेना चाहिए।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय