सबसे बड़ी पूजा है मानव सेवा-लाल विहारी
सबसे बड़ी पूजा है मानव सेवा-लाल विहारी
"उपजा" की सराहनीय पहल
बड़े मंगल पर हुआ शर्बत वितरण
सुल्तानपुर१४जून। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। सबसे बड़ी पूजा मानव मात्र की सेवा है।भूखें को भरपेट भोजन एवं प्यासों को पानी पिलाना अत्यंत पुनीत कार्य है। शास्त्रों के अनुसार हम सभी को अपनी आय दशांश भाग समाज के हितार्थ निकाल देना चाहिए।धार्मिक मान्यताओं के अनुसार जेष्ठ महीने की बड़ी महिमा है। उक्त बातें शिक्षक नेता व जिला समरसता प्रमुख लाल बिहारी पांडेय ने कही।श्री पांडेय मंगलवार को पत्रकारों के संगठन यूपी जर्नलिस्ट्स एशोसिएशन की ओर से आयोजित शर्बत वितरण कार्यक्रम के शुभारंभ के उपरांत कही।
जेष्ठ मास के अंतिम मंगलवार को जिला नेतृत्व के आह्वान पर उपजा कूरेभार इकाई की तरफ से शर्बत वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। संगठन के जिला महामंत्री इन्द्र नारायण तिवारी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सैकड़ों मुसाफिरों को रोककर शरबत पिलाकर उनका गला तर किया।
प्रयागराज-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग पर बड़े मंगलवार के अवसर पर दोपहर से शुरू हुआ शरबत वितरण कार्यक्रम देर शाम तक अनवरत चलता रहा। सैकड़ों राहगीरों को ठंडा पानी एवं शरबत पिलाकर उनका गला तर किया गया।इस अवसर पर यूपी जर्नलिस्ट्स एशोसिएशन के जिला महामंत्री इन्द्र नारायण तिवारी,पूर्व प्रधान व भाजपा मंडल महामंत्री कटका प्रदीप कुमार शर्मा,विहिप के जिला समरसता प्रमुख लाल बिहारी पांडेय,पत्रकार अरुण मिश्रा, आलोक सिंह,महेंद्र सिंह,धर्मराज दुबे, कमल नयन तिवारी, सुशील मिश्रा रणविजय सिंह सुशील तिवारी,मंगल यादव,वैभव तिवारी,सतीश अग्रहरि, अजय कुमारअग्रहरि समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment