एडीएम ने समाधान दिवस में सुनी जन शिकायत
एडीएम ने समाधान दिवस में सुनी जन शिकायत।
रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।
अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह ने मिल्कीपुर तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में मौजूद अधिकारियों से कहा कि जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना जाए। उनकी समस्याओं का तत्काल गुणवत्ता के साथ निस्तारण किया जाए। शिकायतों के निस्तारण में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। यदि समाधान दिवस में प्राप्त शिकायतों का निस्तारण सही तरीके से कर दिया जाएगा, तो शिकायतकर्ता दोबारा तहसील दिवस में नहीं आएगा। अपर जिलाधिकारी अयोध्या वित्त एवं राजस्व महेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में मिल्कीपुर तहसील सभागार में संपूर्ण समाधान दिवस आयोजित किया गया। संपूर्ण समाधान दिवस में तहसील क्षेत्र से 197 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की जिनमें से 5 मामलों का तत्काल मौके पर ही निस्तारण करा दिया गया।
समाधान दिवस में खंडासा थाना क्षेत्र के सिड़सिड़ गांव निवासी सबल किशोर मिश्र ने गांव स्थित मंदिर के पास लगने वाले मेले के आरक्षित भूमि पर गांव के मुस्लिम लोगों द्वारा अवैध कब्जा किए जाने को लेकर तहसीलदार मिल्कीपुर के न्यायालय में चल रहे क्षतिपूर्ति के मुकदमे में अभिलंब निर्णय कराए जाने की मांग की। नगर पंचायत कुमारगंज बवां पूरे लाल पाण्डेय गांव निवासिनी ममता तिवारी ने शिकायती प्रार्थना पत्र देते हुए आरोप लगाया कि मेरे गांव के साहब शरन यादव मेरी बाग गाटा संख्या 915 में जबरिया अवैध निर्माण कर रहे हैं। मना करने पर मारपीट पर आमादा हो जाते हैं। शिकायती प्रार्थना पत्र पर एडीएम प्रशासन ने थानाध्यक्ष कुमारगंज राजस्व कर्मियों की टीम के साथ मौके पर पहुंचकर शिकायत निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए। इनायत नगर थाना क्षेत्र के निमड़ी गांव निवासी जगदीश ने शिकायती प्रार्थना पत्र दिया है कि मेरे खेत को जानने वाले चक मार्ग गाटा संख्या 2987 को गांव के रन बहादुर पुत्र गंगा प्रसाद नेे अवैध कब्जा कर लिया है, जिसके चलते आने जाने में परेशानी होती है। उरूवा वैश्य गांव निवासी रामकरण ने शिकायत कर आरोप लगाया कि गाटा संख्या 227,1028 में चकबंदी के दौरान मेरा नाम छूट गया था। जबकि मेरे भाई रामसुंदर शीतला प्रसाद जसकरन का नाम दर्ज है। मैं अपना नाम दर्ज करवाने के लिए डेढ़ वर्ष से चक्कर लगा रहा हूं लेकिन अभी तक दर्ज नहीं हुआ। समाधान दिवस में एसडीएम दिग्विजय प्रताप सिंह, तहसीलदार हेमंत गुप्ता इस मौके पर खंड विकास अधिकारी मिल्कीपुर मनीष कुमार मौर्य, बीडीओ अमानीगंज रामबरन, वन क्षेत्राधिकारी कुमारगंज आर पी सिंह, खंड शिक्षा अधिकारी मिल्कीपुर रिचा सिंह, कुमारगंज, खंडासा और इनायतनगर थानों के उपनिरीक्षक मौजूद रहे।
Comments
Post a Comment