नियमित योग करने से तन मन रहता है स्वस्थ -आशीष तिवारी

 


नियमित योग करने से तन एवं मन दोनों स्वस्थ रहते हैं आशीष तिवारी /जिला महा मंत्री , भाजपा युवा मोर्चा।

रिपोर्ट: देव कुमार पांडेय

अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की पावन नगरी अयोध्या  21 जून 2022 अंतरराष्ट्रीययोग दिवस पर भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रांशु दत्त द्विवेदी एवम् जिला नेतृत्व अयोध्या के आवाहन पर अमृत महोत्सव के तहत ग्राम पंचायत विशुनपुर सारा।

नबी गंज/रौनाही में आशीष तिवारी के द्वारा अपने आवास पर योग शिविर का आयोजन किया गया , जिसका संचालन आशीष तिवारी द्वारा किया गया।

  जहाँ पर योग की विभिन्न मुद्राओं एवम आसनों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर आयोजित योगासन योग और  प्राणायाम में बताया कि हमारी अनियमित जीवन शैली एवं  खान पान से हमारा समाज बहुत सी गंभीर बीमारियों जैसे शुगर, बी पी, सर्वाइकल, अस्थमा आदि रोग से ग्रसित हो रहा है। नियमित योग के माध्यम से हम सब इन बीमारियों से दूर रह सकते हैं। हमारा संगठन आगे भी इस तरह के योग शिविरों का आयोजन करता रहेगा जिससे जन जन तक हर घर तक योग पहुँच सके। इस अवसर पर रमेश कुमार ने बताया कि हम नियमित योग के माध्यम से 70 प्रतिशत गंभीर बीमारियों से बच सकते हैं  रमेश कुमार ने कहा की नियमित योग करें रहे निरोग तभी मिलेगा योग का लाभ , इस अवसर पर ओमप्रकाश सिंह, ओमकार रावत, पप्पू, निक्कू, रामहेत सरोज, अंकित पांडेय ,अतुल कुमार पाण्डेय, दिनकर पुर, मंशा राम वर्मा, शोभित् राम वर्मा बरवा ,राजू प्रजापति, गोलू बाबा, नितिन मौर्य , सुदर्शन चौहान,संतोश शार्मा आदि गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय