गोरखपुर से चार बङी ख़बरें

 


अपने बच्चों का सम्मान होता देख भावुक हुए अभिभावक।

रिपोर्ट: बेचन सिंह

21जून परतावल बाज़ार। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क

    पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज परतावल बाजार में आज उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की वार्षिक परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र और छात्राओं का भव्य सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।          

                 महाराजगंज जनपद में हाई स्कूल की परीक्षा में जनपद महाराजगंज में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज के दसवीं के छात्र सोनू गोंड को मेडल प्रशस्ति पत्र द्वारा सम्मानित किया गया इस अवसर पर विद्यालय की प्रबंधक श्रीमती जयंती त्रिपाठी ने कहां की कड़ी मेहनत और लगन से अपने लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है ।समस्याओं के आने के बाद भी जो छात्र अपने पथ से विचलित नहीं होते , वे समाज में अपना स्थान सुनिश्चित कर लेते हैं । छात्र सोनू गौड़ ने जिला स्तर पर प्रथम स्थान लाकर केवल अपना ही नहीं बल्कि विद्यालय, समाज और अपने परिजनों के साथ - साथ जिले का भी नाम रोशन किया है साथ ही उन्होंने सोनू गोंड की आगे की पढ़ाई का पूरा खर्च विद्यालय द्वारा वाहन करने की भी घोषणा की ।सभी होनहारों को मेडल प्रदान कर उनका सम्मान किया और सुनहरे भविष्य की शुभकामनाएं दी ।

           इस अवसर पर विज्ञान के  प्रभारी आनंद सोनी ने कहा कि छात्र अपनी कड़ी मेहनत से अपने देश समाज और परिवार को ऊंचाइयों पर ले जाते हैं। सम्मानित होने वाले छात्र- छात्राओं में कक्षा 10 के सोनू गौंड राधेश्याम गौड़( प्रथम स्थान महराजगंज जनपद में), शिवम सिंह( द्वितीय स्थान), दीपक यादव (तृतीय स्थान), शिवम पटेल, शिवम चौधरी, शिवम यादव विशाल जयसवाल, मोहम्मद वारिस, ज्योति गुप्ता मोहसिन रजा खान, सत्यम कसौधन, मनीष गुप्ता आर्यन ,सोनम यादव, गायत्री कश्यप ,शीतल मौर्या, नंदेश्वर गुप्ता, अंजलि जयसवाल ,पीयूष यादव,कक्षा 12 राकेश यादव रामसमुझ यादव( प्रथम स्थान) , आदर्श वर्मा( द्वितीय स्थान) ,सुरभि सिंह( तृतीय स्थान), श्वेता पासवान, रोशनी सिंह, सिमरन मौर्य, महिमा शर्मा ,अनुप्रिया सिंह शामिल हैं । अपने पाल्यों का इस तरह से सम्मानित होता देख अभिभावक भावुक हो गए। कार्यक्रम की शुरुआत  में विद्यालय के संरक्षक श्री धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलित  कर किया । विद्यालयके प्रधानाचार्य डा दीनबंधुशुक्ल ने, सभी प्रतिभाओं को बधाई देते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम का संचलन मृत्युंजय उपाध्याय नवल ने किया । इस अवसर पर अरुण सिंह, धर्मेंद्र सिंह, डॉ अंशुमान त्रिपाठी , दीपांकर पांडे , रवि द्विवेदी अजय सैनी, अमन कृष्ण त्रिपाठी, श्रीमती मंजरी उपाध्याय, श्रीमती ज्योति श्रीवास्तव, बेबी सिंह बाल्मीकि सिंह ,कृष्ण मोहन सिंह, दिनेश उपाध्याय ,सोनू बाबा ,अरविंद कुमार ,सपना विश्वकर्मा ,शशि प्रभा, विनय सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता ,सहित विद्यालय परिवार के अध्यापक एवं कर्मचारी  तथाअभिभावक उपस्थित रहे।

--------------------------



पतंजलि योगपीठ द्वारा वी पार्क में आयोजित हुआ वृहद योग शिविर

रिपोर्ट- बेचन सिंह

। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। आजादी के 75वें अमृत महोत्सव पर पतंजलि योगपीठ के  तत्वावधान में आज गोरखपुर शहर के राजकीय उद्यान वी पार्क में 8वें अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर एक वृहद योग शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान शहर के हजारों संख्या में लोगों ने योग कार्यक्रम में भाग लिया तथा विभिन्न सामाजिक संगठनों के लोगों ने योग कार्यक्रम में उपस्थित होकर अन्तर्राष्ट्रीय पटल पर योग को प्रसारित करने में सहभागिता दिखाई। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया.तत्पश्चात सर्वप्रथम प्रणायाम व योगासन का शुभारम्भ गायँत्री मंत्र व महामृतुंज्य मत्र के एक स्वर मे उच्चारण से प्रारम्भ हुआ ततपश्चात भाॅत्रिका प्रणायाम, कपालभाति,बाह्य प्रणायाम, अनुलोम विलोम, भ्राँमरी,उदगीथ, प्रणव ध्यान, अग्नी, उज्जयी,सिंहासन, पवनमुक्ता आसन,भुजंग आसन,सूर्यनमस्कार, वृक्षासन, ताड़ासन,भुजंगासन,मंडूकासन,गोमुखासन, मर्कटासन तथा वक्रासन आदि किया गया.


योगाभ्यासियों द्वारा अन्त मे शांति पाठ का एक स्वर मे उच्चारण करके कार्यक्रम का समापन किया गया।

योग कार्यक्रम के दौरान गोरखपुर महानगर कि पूर्व महापौर डा. सत्या पाण्डेय, वरिष्ठ समाजसेवी पुष्प दंत जैन, युवा जनकल्याण समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय,पतंजलि योग पीठ से आये युवा प्रभारी बृजमोहन जी, राजेंद्र प्रसाद यादव, जितेंद्र शुक्ला, अनील चावला, हरिनारायण दूबे, दीपक गुप्ता,ममता श्रीवास्तव,नीलम चावला,बंदना श्रीवास्तव,तथा शहर के विद्वतजन व समाजसेवियों मे रमेश पाण्डेय,अश्विनी कुमार मिश्र, रविन्द्र नाथ मिश्र, अश्विनी तिवारी, सत्य प्रकाश पाण्डेय,राजकुमार जायसवाल, विशाल मिश्रा आदि हजारों कि संख्या मे योग प्रतिभागी उपस्थित रहे। इस दौरान अतिथियों, विभिन्न योग प्रशिक्षकों व समाजसेवियों आदि को सम्मान पत्र व अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।                                    कार्यक्रम में उपस्थित युवा जनकल्याण समिति के प्रमुख राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने बताया कि योग करें निरोग रहें. स्वस्थ शरीर के लिए आवश्यक है योग ,इसे अपने दिनचर्या में शामिल कर प्रात:काल सूर्योदय से पूर्व 1 घण्टा करें तथा मन मस्तिष्क मे सकारात्मक विचारों की उत्तपत्ति हेतु प्रणायाम भी करते रहे जो लाभदायक है.योग पृथ्वी पर मनुष्य के लिए वरदान है।

________________________

केन्द्रीय संचार ब्यूरो सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय भारत सरकार क्षेत्रीय कार्यालय, गोरखपुर द्वारा आज दिनांक 21 जून 2022 को अंतर्राष्ट्रीय योग के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रातः 9.00 बजे से संत नागेश्वर पब्लिक इंटर कालेज, विकासखंड भटहट जनपद गोरखपुर में विशेष जनसंपर्क कार्यक्रम का आयोजन किया गया ।

कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता, रैली, समूह चर्चा, गोष्ठी के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से योग के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गई कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सांसद प्रतिनिधि संत कबीर नगर डॉ अमित निषाद जीने बताया की योग करके हम निरोग रह सकते हैं आजकल बहुत सारी संक्रमण कारी बीमारियां चल रही हैं इसमें योग करके हम बच सकते हैं इसलिए हमें अपने जीवन में योग को बढ़ावा देना चाहिए और आसपास के लोगों को योग के प्रति जागरूक करना चाहिए! संगोष्ठी को संबोधित करते हुए श्री सुधीर पांडे पूर्व उपनिदेशक पीआईबी ने बताया कि इस बार आठवाँ अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाया जा रहा है, 21जून,2015 को प्रथम योग दिवस मनाया गया था ।

योग प्राचीन भारतीय परंपरा एवं संस्कृति की अमूल्य देन है । योग अभ्यास शरीर एवं मन ,विचार, कर्म ,आत्मसंयम एवं पूर्णता की एकात्मता तथा मानव एवं प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करता है , योग स्वास्थ्य एवं कल्याण का पूर्णतावादी दृष्टिकोण है । योग मात्र व्यायाम नहीं है ,बल्कि स्वंय के साथ विश्व और प्रकृति के साथ एकत्व खोजने का भाव है ,यह हमारे जीवनशैली में परिवर्तन कर हमें स्वस्थ बनाता है और हम निरोगी रहते हैं इसी क्रम में श्री मृत्युंजय उपाध्याय नवल, उद्घघोषक आकाशवाणी केंद्र गोरखपुर ने बताया की योग से हम निरोग रह सकते हैं और हमारा शरीर स्वस्थ रहता है इसलिए नियमित योग करने से हमारा स्वास्थ्य हमारी जीवन शैली और स्वच्छता अपनाकर हम पूर्ण रूप से स्वस्थ जीवन व्यतीत कर सकते हैं श्री नवल ने विद्यार्थियों से योग पर आधारित प्रश्न भी किया ।प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया गया इस अवसर पर सांसद प्रतिनिधि डॉ अमित निषाद संत कबीर नगर एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री बी डी साहनी उपस्थित आमजन एवं अन्य गणमान्य नागरिकों महिलाओं को योग संबंधित पंपलेट वितरित किया गया  ! कार्यक्रम का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन तकनीकी सहायक केंद्रीय संचार ब्यूरो क्षेत्रीय कार्यालय गोरखपुर के द्वारा किया गया।

____________


नई तकनीकों का प्रयोग करते हुए बच्चों के ज्ञान और विज्ञान को बढ़ाना होगा;रमेन्द्र कुमार सिंह


 निपुण भारत के लक्ष्यों को पूरा कर नामांकन और ठहराव पर विशेष ध्यान देना होगा;रजनीश कुमार द्विवेदी


     गोरखपुर/पाली। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । बुधवार ब्लॉक संसाधन केंद्र पाली के सभागार में प्रधानाध्यापकों की बैठक आयोजित की गई जिसकी  अध्यक्षता जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी  रमेंद्र कुमार सिंह  ने किया ।


    बैठक को संबोधित करते हुए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी ने कहा कि  हमें नई शिक्षा नीति पर ध्यान देना होगा और नई तकनीकों का प्रयोग करते हुए बच्चों के ज्ञान और विज्ञान को बढ़ाना होगा । आगे उन्होंने कहा हमें समुदाय को जोड़ते हुए अपने विद्यालय में नये छात्र नामांकन को बढ़ाना होगा और यह ध्यान देना होगा कि हमारे ग्रामसभा का एक भी बच्चा शिक्षा से वंचित ना रहे क्योंकि शिक्षित बच्चा ही एक योग्य नागरिक बनता है और समाज निर्माण में अपना योगदान देता है ।  हमें घर- घर जाकर शिक्षा के महत्व को बताना होगा जिससे अभिभावक जुड़े और अपने बच्चों को विद्यालय भेजें ।  समुदाय की सहभागिता सबसे महत्वपूर्ण होती है क्योंकि समुदाय से समाज का निर्माण होता है हमे समुदाय को अपने विद्यालयों से जोड़ना होगा और प्रत्येक बच्चे को एक योग्य नागरिक बनाने में अपना योगदान देना होगा तभी हमारा राष्ट्र भारत एक समृद्ध और शक्तिशाली राष्ट्र बनेगा ।


बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी पाली  रजनीश कुमार द्विवेदी ने कहा कि हमारे आज के बच्चे कल के भविष्य हैं और हमें उनके भविष्य को एक माली की तरह बनाना होगा हमें नई शिक्षा नीति, निपुण भारत के लक्ष्यों को पूरा करते हुए नामांकन और ठहराव पर विशेष ध्यान देना होगा ।  हमें निपुण भारत के लक्ष्य, स्कूल  रेडिनेस प्रोग्राम को पूर्ण मनोयोग से पूरा करना होगा आप सभी अपने कार्यों को पूरी तन्मयता से कर रहे हैं, हमें उम्मीद ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि हम सभी मिलकर जल्द ही अपने ब्लॉक को एक प्रेरक और मॉडल ब्लॉक बनाएंगे । बैठक में प्रमुख रूप से प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक पाली के अध्यक्ष विपिन बिहारी धर दुबे , प्रेम नारायण चौबे , मारकंडेश्वर नाथ चौबे ,मयंक मिश्रा, प्रशांत पांडेय, अविनाश त्रिपाठी ,विमलेश यादव, मनीराम यादव ,सरोज गौतम ,कनीज फातमा, उमा त्रिपाठी ,श्वेता वत्स , रजनीश त्रिपाठी,  प्रकांत सिंह,अभिनव मद्धेशिया समेत सभी प्रधानाध्यापक मौजूद रहे ।


Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय