बाल प्रशिण शिविर में संगीतमय नाटक की हो रही तैयारी

 


बाल प्रशिण शिविर में संगीतमय नाटक की हो रही तैयारी

रिपोर्ट: बेचन सिंह

     गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। भारतेंदु नाट्य अकादमी लखनऊ संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश और साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था दर्पण के संयुक्त तत्वाधान में दिनांक 6 जून से  बाल प्रशिक्षण शिविर एवं संस्कार कार्यशाला जो सरस्वती शिशु मंदिर बालिका विद्यालय सूरजकुंड में आयोजित है ,कार्यशाला में बच्चे पंडित रामप्रसाद बिस्मिल के जीवन गाथा पर संगीतमय नाट्य प्रस्तुति तैयार कर रहे है।

   पंडित रामप्रसाद बिस्मिल भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारी धारा के एक प्रमुख सेनानी थे वे कवि, शायर अनुवादक, बहुभाषा भाषी ,इतिहासकार और साहित्यकार भी थे, प्रसिद्ध "काकोरी कांड "के प्रमुख योजनाकार के रूप में ब्रिटिश सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था और मात्र 30 वर्ष की आयु में 19 दिसंबर सन 1927 में गोरखपुर जेल में उनको फांसी दे दी गई थी ।

बाल कार्यशाला में इस नाटक को वरिष्ठ रंगकर्मी अजीत प्रताप सिंह और मानवेंद्र त्रिपाठी बच्चों को अभिनय के तकनीक एवं गुण के साथ साथ इस नाट्य प्रस्तुति को तैयार करा रहे हैं । इनके अलावा वरिष्ठ रंगकर्मी रविंद्र रंगधर , रीना जयसवाल भी तकनीकी सहयोग कर रहे हैं । नाटक में संगीत सयोजन विवेक श्रीवास्तव और सोनू श्रीवास्तव का है, कार्यशाला में कुल 30 से भी ज्यादा बच्चे भाग ले रहे हैं और शीघ्र ही यह नाटक शहर में प्रस्तुत की जाएगी ।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय