शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया
शिक्षक संकुल बैठक का आयोजन किया गया।
रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।
शिक्षा क्षेत्र मिल्कीपुर अंतर्गत न्याय पंचायत देवरिया के प्राथमिक विद्यालय सफदरभारी में शिक्षक संकुल की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में प्रमुख रूप से नवीन नामांकन,निपुण भारत अभियान,चहक कार्यक्रम,टीएलएम आदि पर विस्तार से चर्चा किया गया।मुख्य वक्ता एआरपी गणित सुनील शर्मा ने निपुण भारत अभियान के मुख्य उद्देश्य-समझ के साथ पढ़ना,बेसिक गणित की समझ,बुनियादी कौशल का विकास तथा कक्षा 1 से 3 तक छात्रों को निपुण भारत अभियान द्वारा निर्धारित प्रमुख लक्ष्यों को अर्जित करने के संबंध में शिक्षकों को विस्तार से बताया।बैठक की अध्यक्षता शिक्षक संकुल अजय गुप्ता तथा संचालन वंदना श्रीवास्तव ने किया। बैठक को शिक्षक संकुल सावन कुमार तिवारी,निधि सिन्हा,राजेश कुमार विश्वकर्मा,उमेश श्रीवास्तव,मनीष मयंक मिश्र आदि ने भी संबोधित किया। बैठक में प्रमुख रूप से अजय कुमार,नंदिता हरीश,बृजेश यादव,चांदबाबू खान,आनंद सिंह,दीपशिखा, कुमकुम पांडेय,किरण तिवारी,अमिता शर्मा,रागिनी सिंह, दिव्या गोस्वामी,श्रुति शर्मा,कुसुम,अर्चना,विजय यादव,वकार अहमद,उमेश यादव समेत दर्जनों ने शिक्षकों,शिक्षामित्रों व अनुदेशकों ने हिस्सा लिया।
Comments
Post a Comment