एंबुलेंस में गूंजी किलकारी।महिला ने पुत्री को दिया जन्म

 


एंबुलेंस में गूंजी किलकारी।महिला ने पुत्री को जन्म दिया।

रास्ते में ईएमटी इंद्रपाल की अगुवाई में एंबुलेंस में ही कराया गया सुरक्षित प्रसव।

रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी

मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।एंबुलेंस से सीएचसी खंडासा जा रही एक महिला का सुरक्षित प्रसव एंबुलेंस में ही कराए जाने का मामला प्रकाश में आया है।ग्राम पंचायत रामपुर गौहनिया की गर्भवती महिला गुंजा पत्नी अशोक कुमार का सुरक्षित प्रसव रास्ते में ही एंबुलेंस कर्मियों ने आपातकालीन परिस्थितियों में एंबुलेंस में ही कराया।महिला के परिजनों ने 108 पर कॉल करके एम्बुलेंस यूपी32ईजी4735 को गांव में बुलाया और प्रसव हेतु अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस में बैठाया।रास्ते में सीएचसी से 3 किलोमीटर पहले ही भीखी का पुरवा के पास महिला को अत्यधिक लेबरपेन होने लगा जिस पर एंबुलेंस में मौजूद ईएमटी इंद्रपाल ने आशाबहू निर्मला व ड्राइवर गिरीशचंद्र त्रिपाठी के सहयोग से सुरक्षित प्रसव एम्बुलेंस में ही कराया गया।महिला ने एक पुत्री को जन्म दिया।इसके बाद जच्चा और बच्चा को सीएचसी खंडासा ले जाकर भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ नर्स मीना ने स्वास्थ्य परीक्षण के बाद बताया कि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।वही एंबुलेंस में सूझ-बूझ से सुरक्षित प्रसव कराने के कारण एंबुलेंस सेवा प्रदाता संस्था के आरएम अजय सिंह,जिला प्रभारी प्रणव रंजन,प्रोग्राम मैनेजर दीपक अस्थाना ने एंबुलेंसकर्मियों के कार्य की सराहना किया है।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय