गोरखपुर से तीन बङी ख़बरें
समाज कल्याण हेतु चलाया जा रहा आरती का कार्यक्रम
संगठन का उद्देश्य समाज में फैले असुरत्व,जाति-पाति, छुआछूत, संप्रदायिकता आदि के भेदभाव को मिटाना है
गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । भगवती मानव कल्याण संगठन के संस्थापक ,संचालक, धर्म सम्राट युग चेतना पुरुष परमहंस योगीराज श्री शक्तिपुत्र जी महाराज के दिशा निर्देशन में भगवती मानव कल्याण संगठन, शाखा -गोरखपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा प्रत्येक माह में चौथे रविवार को गणपति लान ,पिंकी टेंट हाउस ,देवरिया रोड, सिंघड़िया, कूड़ाघाट ,गोरखपुर में महा आरती का क्रम मात्र समाज कल्याण हेतु चलाया जा रहा है। कार्यकर्ताओं द्वारा गुरुवर श्री के निर्देशानुसार देश स्तर पर नशा विरोधी आंदोलन, जन-जन में निशुल्क दुर्गा चालीसा व आरती का क्रम कराकर समाज के लोगों को नशे-मांस से मुक्त चरित्रवान, चेतनावान बनाने का लक्ष्य निर्धारित है ।
आज दिनांक 26 जून 2022 ,दिन रविवार को सुबह 10:00 बजे से महाआरती का क्रम गणपति लान, सिंघड़िया में संपन्न हुआ। जिसमें भगवती मानव कल्याण संगठन, शाखा- गोरखपुर के जिलाध्यक्ष इंद्रदेव यादव ने बताया कि संगठन का मुख्य उद्देश्य समाज में फैले असुरत्व,जाति-पाति, छुआछूत, संप्रदायिकता आदि के भेदभाव को मिटाकर ,अनित, अन्याय ,अधर्म व भय, भूख, भ्रष्टाचार के विरुद्ध समाज के लोगों को (माता भगवती की कड़ी से जोड़कर )उन्हें धर्म रक्षा राष्ट्र रक्षा ,और मानवता की सेवा के कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ाना है आज सारा समाज अनीत,अन्याय, अधर्म से ग्रसित है । ऐसे में गुरुवर द्वारा गठित भगवती मानव कल्याण संगठन अपनी मानवीय मूल्यों की स्थापना करते हुए, सत्य -धर्म की रक्षा हेतु सतत क्रियाशील है।
भगवती मानव कल्याण संगठन, शाखा -गोरखपुर के महिला वर्ग के जिलाध्यक्ष कल्पना मिश्रा ने बताया कि मैं अपने पद का पूर्ण निर्वहन करते हुए यदि मां भक्तों एवं जन समुदाय का पूर्ण सहयोग मिले तो हम गुरुवर द्वारा निर्देशित मां की कर्मों को और गति देने के लिए पूर्ण संकल्पित है ।
भारतीय शक्ति चेतना पार्टी के जिलाध्यक्ष ज्योति सिंह ने बताया कि मुझे पहली बार पार्टी में जिलाध्यक्ष पद पर कार्य करने का सौभाग्य गुरुवर द्वारा प्राप्त हुआ है। यदि इसी तरह से जनमानस का सहयोग मिलता रहा, तो मैं मानवता की सेवा, समाज का सर्वांगीण विकास व सरकारी योजनाओं का हंड्रेड प्रतिशत लाभ जनता तक सीधे पहुंचाने मे अपना जीवन अर्पित कर दूंगा। प्रियंबदा मिश्रा, जिला प्रभारी , बंटी मिश्रा, सचिव, अतुल मिश्रा, कोषाध्यक्ष , राम प्रसाद चौधरी, संगठन मंत्री व कुमारी अंशु चौधरी आदि बक्ताओं ने साधना क्रम में उपस्थित सभी मां -भक्तों के समक्ष अपनी श्रद्धा सुमन प्रस्तुत किया ।
___________________
अन्तर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर जनता को संदेश देकर नशा को जड़ से समाप्त करने कि अपील करते युवा समाजसेवी
नशा परिवार व समाज का है शत्रु,इससे बचकर रहें - कुलदीप पाण्डेय
गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। अन्तर्राष्ट्रीय नशा मुक्ति दिवस पर सामाजिक राष्ट्रीय संगठन युवा जनकल्याण समिति रजि के प्रमुख व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने केन्द्रीय कार्यालय राजेंद्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम से सोशल मीडिया के माध्यम से प्रेसवार्ता कर जन जागरूकता संदेश दिये।
युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने जनता को नशीले पदार्थ का सेवन ना करने कि सलाह दिये तथा कहे कि व्यक्ति नशा का सेवन कर अपने साथ साथ परिवार व समाज के लोगों के जान को दाव पर लगा रहा है,समाज से नशा मुक्त होना तभी सम्भव है जब सरकार इस पर कठोर कदम उठायेगी. युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने नशा जैसे सामाजिक अभिशाप को देश व प्रदेश प्रतिबंध लगाने के लिए देश के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी को एक सूत्री मांग पत्र प्रेषित किये जो समाज व देश हित में उपयोगी साबित होगा. युवा समाजसेवी ने कहा कि दिवस पर मात्र जनमानस को जागरूक करने से नशा जैसे अभिशाप कि समस्या से निजात नहीं प्राप्त होगा इसके लिए समाज के सभी लोगों को एकजुट होकर सरकार से मांग कर नशीले पदार्थ जैसे ड्रग्स, शराब, गुटखा, तम्बाकू, नशीली दवाइयां आदि पर देश में पूर्णतया प्रतिबंध लगाया जाये , जिससे ना नशीली पदार्थ बाजार में आयेंगे ना ही व्यक्ति सेवन कर पायेंगे. नशा अच्छे समाज को खोखला कर रहा है जिसके कारण महिलाओं पर अत्याचार,सरेयाम क्राईम,हत्या, बलात्कार आदि चरम सीमा पर पहुंच रही है. नशा के खिलाफ लड़ने व देश में पूर्ण रूप से प्रतिबंधित करने के लिए सभी सामाजिक व धार्मिक संगठन एकजुट होकर केन्द्र व राज्य सरकार से मांग करें जिससे आने वाले समय में समाज को नशा से मुक्ती दिलाकर देश के विकास में सहभागी सहायता प्रदान करें।
____________
25 दिवसीय प्रशिक्षणोपरांत नाटक "बिस्मिल" का हुआ मंचन
गोरखपुर 26 जून, आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत आज भारतेंदु नाट्य अकादमी ,संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश और "दर्पण" के संयुक्त तत्वाधान में और अकृतित नायकों पर आधारित शौर्य गाथा बाल रंग महोत्सव अंतर्गत 25 दिवसीय प्रस्तुति परक बाल रंगमंच प्रशिक्षण एवं शिक्षा संस्कार कार्यशाला के माध्यम से पंडित राम प्रसाद बिस्मिल के जीवन गाथा पर आधारित तैयार किए गए नाटक "बिस्मिल" का मंचन प्रेमचंद सभागार रेंपस स्कूल में किया गया ।
प्रस्तुत नाटक "बिस्मिल" महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी पंडित राम प्रसाद बिस्मिल की जीवन गाथा पर आधारित है, जिनका जन्म 11 जून सन 1897 में शाहजहांपुर जिले के खिरनी ग्राम में हुआ था । उनके पिता का नाम पंडित मुरलीधर और माता का नाम मूलमती था, मात्र 19 वर्ष की आयु में वह अपने गुरु सोमदेव से प्रभावित होकर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी बन गए , वे भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन के क्रांतिकारी धारा के प्रमुख सेनानी थे वह कवि, शायर ,अनुवादक ,बहुभाषा भाषी, इतिहासकार और साहित्यकार भी थे । प्रसिद्ध काकोरी कांड के प्रमुख योजनाकार के रूप में ब्रिटिश सरकार ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और मात्र 30 वर्ष की आयु में 19 दिसंबर सन 1928 में गोरखपुर जेल में उन्हें फांसी दे दी गई ।
अपनी बेहतरीन प्रस्तुति से इस नाटक ने दर्शको को देश प्रेम के रंग में रंग दिया, पूरी प्रस्तुति के दौरान दर्शक अंत तक बंधे रहे नाटक में प्रमुख भूमिका पूर्णिमा, स्वास्तिक, तनिष्का ,प्रगति ,समृद्धि, सुनिधि, दिव्यांशी, कृष्णा ,तनिष्क, दिव्या ,श्वेता ,आदित्य, प्रेरित, पुष्पा ,सिद्धि ,विधिका ,ईशान अवंतिका, अनन्या, स्वामी, साक्षी आराध्या, अंकिता, आरुषि ,अदिति, किशोरी ,आदर्श और तरुण ने निभाया ।
वस्त्र विन्यास और रूप सज्जा रविंद्र रंगधर ,प्रकाश देवेज्या श्रीवस्तव नृत्य संयोजक दुर्गेश और आकांक्षा, पार्श्व गायन एवं संगीत विवेक श्रीवास्तव एवं सोनू श्रीवास्तव , सह निर्देशन मानवेंद्र त्रिपाठी एवं लेखन एवं निर्देशन अजीत प्रताप सिंह का रहा,
पूरे कार्यशाला का संयोजन दीप शर्मा और रीना जयसवाल का था , संचलन रीता श्रीवास्तव एवं प्रस्तुतकर्ता रविशंकर खरे रहे ।
रिपोर्ट बेचन सिंह
Comments
Post a Comment