एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी
एम्बुलेंस में गूंजी किलकारी।
एंबुलेंसकर्मियों ने सूझ-बूझ से कराया रास्ते में ही सुरक्षित प्रसव।
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मिल्कीपुर जा रही एक महिला का सुरक्षित प्रसव रास्ते में ही एम्बलेंसकर्मियों की सूझ बूझ से कराया गया।प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत खिहारन की आशाबहू लीलावती ने 102 पर कॉल करके एम्बुलेंस यूपी 32ईजी1516 को गांव में बुलाया जहां वनराजा बस्ती की गर्भवती महिला जनकलली पत्नी जोखूराम को प्रसव हेतु अस्पताल ले जाने के लिए एंबुलेंस में बैठाया गया।थोड़ी दूर जाने पर ही महिला को अत्यधिक लेबरपेन होने लगा जिस पर एंबुलेंस में मौजूद ईएमटी अली अहमद अंसारी ने आशाबहु लीलावती व ड्राईवर पवन कुमार के सहयोग से महिला का सुरक्षित प्रसव एम्बुलेंस में ही कराया।इसके बाद जच्चा और बच्चा को सीएचसी मिल्कीपुर ले जाकर भर्ती कराया जहां ड्यूटी पर मौजूद स्टाफ नर्स ने दोनो बताया कि सुरक्षित प्रसव होने के कारण जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं।वही एंबुलेंस में सुरक्षित प्रसव कराने के कारण एंबुलेंस सेवा प्रदाता संस्था जीवीके इएमआरआई ने हर्ष व्यक्त किया है। संस्था के आरएम अजय सिंह,जिला प्रभारी इरफान सिद्दीकी,प्रियान रंजन,प्रोग्राम मैनेजर दीपक अस्थाना ने एंबुलेंस कर्मियों के कार्य की सराहना किया है।
Comments
Post a Comment