पूर्ण मनोयोग से लोगों ने किया योग
पूर्ण मनोयोग से लोगों ने किया योग।
अयोध्या विद्यापीठ में जगद्गुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री धराचार्य जी महाराज ने योग कराया।
रिपोर्ट: वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर-अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर क्षेत्र के दर्जनों विद्यालयों,शिक्षण संस्थाओं व अन्य स्थानों पर योग का आयोजन किया गया।योग दिवस के अवसर पर क्षेत्र के कर्मडांडा स्थिति अयोध्या विद्यापीठ कॉलेज ऑफ़ फार्मेसी एंड नर्सिंग में योग का आयोजन पूर्ण मनोयोग से किया गया।कालेज में अध्ययनरत 160 छात्रों को जगतगुरु रामानुजाचार्य स्वामी श्री धराचार्य जी महाराज ने योगा कराया।यहां मौजूद कालेज के नर्सिंग डायरेक्टर डॉ प्रशांत शुक्ला, प्राचार्य पवन त्यागी,नर्सिंग विभागाध्यक्ष मनोज कुमार समाधियां,फार्मेसी विभागाध्यक्ष रुकुमकेश वर्मा सहित अन्य स्टाफ ने भी योगाभ्यास में हिस्सा लिया। पूर्व माध्यमिक विद्यालय कर्मडांडा में खेल- अनुदेशक वकार अहमद ने उपस्थित 66 छात्र-छात्राओं को योग के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि योग के क्रमशः 8 अंग होते हैं यम,नियम,आसन,प्राणायाम,प्रत्याहार,धारणा,ध्यान, समाधि इसलिए इसे अष्टांग योग भी कहा जाता है।खेल- अनुदेशक द्वारा बच्चों को आसनों में सर्वांगासन,ताड़ासन, पद्मासन,सुखासन,वज्रासन,गरुड़ासन,वृक्षासन,मयूरासन,चक्रासन,उत्तानपादासन,धनुरासन,पश्चिमोत्तानासन,शव आसन तथा अनुलोम- विलोम,भ्रामरी,उदगीथ,भस्त्रिका जैसे प्राणायामों को कराया गया।इसके अलावा ओएन एकेडमी बारुन बाजार में धर्मपाल पांडेय,सीतापती भगवती प्रसाद इंटर कॉलेज डोभियारा में महादेव यादव,जगन्नाथ प्रसाद जायसवाल इंटर कॉलेज देवरिया में संजय जायसवाल,डॉ लोहिया महिला महाविद्यालय कुचेरा में प्राचार्य एस पी शुक्ला,विद्या इंटरनेशनल एकेडमी देवरिया में अमन जायसवाल,आरबी पब्लिक स्कूल चमनगंज में जगनारायण तथा क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय खिहारन में प्रधानाध्यापिका दिव्या गोस्वामी, शिक्षा मित्र चांद बाबू खान,आंगनवाड़ी शबाना आज़मी और उच्च प्राथमिक विद्यालय रजऊपुर में प्रधानाध्यापिका सरोज यादव,शिक्षिका निधि सिन्हा,ललिता कुमारी आदि व प्राथमिक विद्यालय सफदरभारी में प्रधानाध्यापक अजय गुप्ता आदि ने बच्चों को योगाभ्यास करवाया। इसके अलावा चमनगंज बाजार में स्थिति पेंसिल एजुकेशन ट्रस्ट के कैंप कार्यालय में भी योग का आयोजन किया गया।
Comments
Post a Comment