ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने वाले मनीषी थे -दानबहादुर पांडेय

 


ग्रामीण क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने वाले मनीषी थे -दानबहादुर पांडेय

 प्रथम पुण्यतिथि हजारों लोगो ने शिदद्त से अर्पित की श्रद्वांजली


मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।

अयोध्या जनपद के सुदूर ग्रामीण अंचल तथा अति पिछड़े क्षेत्र में शुमार खंडासा गांव में 70 के दशक में शिक्षा की अलख जगाने वाली मनीषी दान बहादुर पांडे की प्रथम पुण्यतिथि पर हजारों लोगों ने उन्हें श्रद्धा पूर्वक स्मरण करते हुए उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की। राम सरदार पांडे स्मारक पीजी कॉलेज व  शिवपुरी इंटर कॉलेज खंडासा के संस्थापक /प्रबंधक रहे दान बहादुर पांडे ने इस पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा की अलख जगाने के लिए 70 के दशक में कार्य प्रारंभ किया। जिसके बाद आज उनकी अनुपस्थिति में उनके  इकलौते पुत्र आलोक पांडे उनके द्वारा दिखाए गए रास्ते पर चलते हुए विद्यालय के उत्तरोत्तर विकास में लगे हुए हैं। शिवपुरी पीजी कॉलेज खंडासा में आयोजित पुण्यतिथि के श्रद्धांजलि समारोह में संत भीखा दास रामजस पीजी कॉलेज महोली के संस्थापक प्रधानाचार्य डा एन सी तिवारी , संजय स्मारक इंटर कॉलेज गदुरही के प्रबंधक मथुरा प्रसाद तिवारी अमानीगंज के ब्लॉक प्रमुख रहे कृष्ण केवल मिश्रा प्रधानाचार्य राजेंद्र प्रसाद तिवारी शिक्षक संघ के अध्यक्ष जय हिंद सिंह प्रधान संघ अमानीगंज के अध्यक्ष पवन पांडे राजेन्द्र मणि त्रिपाठी उपसचिव नगरविकास उत्तर प्रदेश शासन, बंशीधर दूबे ,दीपक शुक्ल राजेश सिंह राजेन्द्र तिवारी रवीन्द्रनाथ पांडेय  दयानाथ पांडेय,हरीनाथ पांडेय रामधनी पांडेय  कृपा शंकर मिश्रा भरत तिवारी भवानीफेर मिश्रा  रामबाबू तिवारी अजय पांडेय  सोनू मिश्रा के साथ विद्यालय के समस्त शिक्षक व स्वर्गीय पांडेय के परिजन सगे सम्बन्धी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय