खण्डासा बाजार में सांड का आतंक तीन लोग हुए चोटिल

 


खण्डासा बाजार में सांड का आतंक तीन लोग हुए चोटिल

        जिम्मेदार के बेतुका बोल


हिंसक सांड़ के आतंक की शिकायत पर बीडीओ बोले- हमें सांड़ों को पकड़ने का प्रशिक्षण थोड़ी न मिला है

रिपोर्ट: देव कुमार पांडेय

अमानीगंज। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।

 मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र में कई गांव में सांड़ के हमले से दर्जनों किसान व राहगीर गंभीर रूप से घायल हो गए। जिम्मेदार अधिकारी ग्रामीणों की शिकायत के बाद भी हिंसक सांड़ों को नहीं पकड़वा रहे हैं। 15 दिन के अंदर सांड़ के हमले से दर्जनों लोग अस्पताल की राह देख चुके हैं। जब इस संबंध में बीडीओ से शिकायत की गई तो उन्होंने बड़ा ही बेतुका जवाब दिया‘क्या करें, हमें सांड़ों को पकड़वाने का प्रशिक्षण नहीं मिला है।

खंडासा थाना क्षेत्र के खंडासा बाजार निवासी दिनेश कुमार नाई अपनी दुकान पर बैठे हुए थे। उसी बीच 2 सांड आपस में भिड़ गए। लड़ते-लड़ते एक सांड़ दिनेश पर गिर गया। नीचे दबने से उसका पैर टूट गया। सांड़ ने भागते वक्त विजय कुमार पांडे को भी टक्कर मारी। इतना ही नहीं भोला यादव व बकचुना गांव के एक युवक को भी अपनी सींगों से उछाल दिया।

उनको भी मामूली चोटें आई। वहीं दूसरी ओर कुमारगंज थाना क्षेत्र के तेधां पूरे मिश्रन गांव निवासी श्रीभगवान मिश्रा बीते 11 जून को अपने खेत की ओर जा रहे थे तभी सांड़ ने उन पर हमला बोल दिया। सांड़ के हमले से गंभीर रूप से घायल हो गए। आज भी उनका इलाज चल रहा है। ग्राम प्रधान राजू कनौजिया ने सांड़ो को पकड़वाने के लिए थाना समाधान दिवस में शिकायती पत्र भी दिया था, लेकिन सांड को नहीं पकड़ा जा सका।

नरसिंह तिवारी, सतशेखर सिंह, मोनू सिंह, राजन कौशल, सत्यदेव मिश्रा, हरिशंकर यादव, संतोष यादव, देवनाथ पाल आदि ग्रामीण घटना को लेकर आक्रोशित है। उन्होंने खंड विकास अधिकारी अमानीगंज रामबरन से बात की तो उन्होंने कहा कि हम लोगों को व अन्य कर्मचारियों को सांड़ों को पकड़वाने के लिए कोई अलग से प्रशिक्षण नहीं मिला है।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय