सीबीएसई द्वारा सेकेंड्री कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे


 सीबीएसई द्वारा सेकेंड्री कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं के नतीजे 

रिपोर्ट: संतोष पांडेय

सुलतानपुर।आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। 22 जुलाई, 2022 अपराह्न 2 बजे के करीब घोषित हुआ, जिसमें कमला नेहरू इंस्टीट्यूट आफ चाइल्ड एजुकेशन करौंदिया का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत रहा।

परीक्षा परिणाम के अनुसार कक्षा 10वीं में रितेश श्रीवास्तव ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।

सुल्तानपुर करौंदिया (विवेक नगर) में स्थित कमला नेहरू इंस्टीट्यूट ऑफ चाइल्ड एजूकेशन में कक्षा 10 में रितेश श्रीवास्तव ने  96.80%  अंक प्राप्त कर विद्यालय में  प्रथम स्थान प्राप्त किया, वहीं शबरीन निशा ने 95% अंक प्राप्त कर द्वितीय स्थान प्राप्त किया। तृतीय स्थान पर वैशाली श्रीवास्तव 93.80% अंक प्राप्त किया। इसके अलावा अंश पांडेय, तैयबा सिद्दका, सगुन दुबे, अपूर्वा श्रीवास्तव,अमन भट्ट, निशान्त सिंह,अदिति जायसवाल आदि बच्चों ने 90% से अधिक अंक प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ एन डी सिंह जी ने सभी टॉप 10 विद्यार्थियों को मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर सम्मानित किया व बधाई दी।

इस परिणाम पर विद्यालय के प्रबंधक विनोद सिंह (विधायक विधानसभा 188, सुल्तानपुर), व आशा सिंह, सम्मानित सदस्य श्री पुलकित सिंह, समाजसेविका सुश्री पलक सिंह  ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी एवं उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

उक्त अवसर पर तन्वी गोयल, रेनू सिंह, सी बी सिंह, योगेंद्र सिंह तथा कक्षाध्यापक सुनील राठी,अंकित सोनी,विनय मौर्य, नितिन जायसवाल,देवब्रत सिंह,अस्मित गुप्ता,मोहम्मद हसानात व अन्य अध्यापक अध्यापिका उपस्थिति रहीं।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय