143 दिब्यांग बच्चों का उपकरण के लिए हुआ चयन
143 दिब्यांग बच्चों का उपकरण के लिए हुआ चयन
ब्लाक परिसर मे 10अक्टूबर को उपकरण होगा वितरण
रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी
मिल्कीपुर, अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।
हैरिंग्टनगंज खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय के तत्वाधान में एलिम्को कानपुर व बेसिक शिक्षा विभाग के सौजन्य से 06 से 14 वर्ष तक के दिव्यांग बच्चों के उपकरण/उपस्कर मापन कैम्प का आयोजन किया गया।
हैरिंग्टनगंज बीईओ कार्यालय पर हैरिंग्टनगंज, मिल्कीपुर, बीकापुर, अमानीगंज, तारून, रुदौली व नगर अयोध्या के बच्चों द्वारा कैंप में प्रतिभाग किया गया। उक्त कैंप में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शिवाकांत द्विवेदी व एलिम्को कानपुर के ऑर्थोटिस्ट प्रॉस्थोटिस्ट अमित कुमार, आदर्श कुमार व ऑडियोलॉजिस्ट सुनील कुमार द्वारा विभिन्न दिव्यांगता से ग्रसित कुल 171 नामांकन के सापेक्ष 143 दिव्यांग बच्चों को 210 से अधिक उपकरणों हेतु चिन्हित किया गया।
उपकरणों की श्रृंखला में 15 ट्राईसाइकिल,10 व्हील चेयर,7 सीपी चेयर, चार रोलेटर, 56 एमआर किट, एक स्मार्ट केन,एक ब्रेल किट,एक ब्रेल स्लेट, 29 कैलीपर्स, 70 हियरिंग ऐड हेतु बच्चों को चिन्हित किया गया। फिजियोथेरेपिस्ट विवेक श्रीवास्तव द्वारा सात बच्चों को फिजियोथेरेपी हेतु चिन्हित किया गया। सभी उपकरणों का वितरण 10 अक्टूबर को इसी परिसर में किया जायेगा।
इस कैंप में फिजियोथेरेपिस्ट विवेक कुमार श्रीवास्तव, स्पेशल एजुकेटर मनोज सिंह,प्रवीण कुमार,महेन्द्र प्रताप,गणेश प्रताप सिंह,महेन्द्र पाठक,कृष्ण चंद्र वर्मा,सत्य प्रकाश सिंह, बीरेंद्र दूबे, मानिकराम, प्रदीप तिवारी, विनोद, अजय शंकर मिश्र, उदयभान चौबे, संत बहादुर, आनंद, सुनील बौद्ध, रामकुमार मिश्र व अन्य लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment