37वीं रैंक पाकर स्नेहा के हौसले बुलंद

 




37वीं रैंक पाकर स्नेहा के हौसले बुलंद


रिपोर्ट: बेचन सिंह


       पाली/गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। । राष्ट्रीय आय आधारित योग्यता परीक्षा में कम्पोजिट विद्यालय पाली-द्वितीय की छात्रा "स्नेहा" पुत्री  गौतम दास ने 37वीं  रैंक हासिल कर जहां इनके हौसले बुलंद है तो वहीं अपने विद्यालय का मान भी बढ़ाया । इसी संदर्भ में विद्यालय में एक सम्मान समारोह आयोजित कर छात्रा को विद्यालय परिवार द्वारा शील्ड व मेडल देकर समानित किया गया । छात्रा की सफलता से सभी विद्यालयी परिवार प्रसन्न व गौरवान्वित महसूस कर रहा है । इस मौके पर छात्रा के पिता भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे और बच्ची को आगे पढ़ने के लिए प्रेरित किया ।

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज