मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों पर समाधान दिवस मेें पेश हुए 59 मामलेे


  मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों पर समाधान दिवस मेें पेश हुए 59 मामलेे।

रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।

मिल्कीपुर सर्किल के तीनों थानों कुमारगंज, इनायतनगर और खंडासा मुख्यालयों पर  आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्रों सेे 59 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें से 3 मामलों का निस्तारण तत्काल मौके पर करा दिया गया। हालांकि समाधान दिवस की अध्यक्षता कर रहे थाना प्रभारियों ने राजस्व से संबंधित मामलो के लिए पुलिस एवं राजस्व कर्मियों की संयुक्त टीमें गठित कर मौके पर निस्तारण के लिए रवाना किया। शनिवार को कुमारगंज थाने पर एसडीएम अमित जायसवाल की अध्यक्षता एवं क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी व थानाध्यक्ष विवेक कुमार सिंह की मौजूदगी में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 13 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। सभी मामले राजस्व विभाग से संबंधित होने के चलते त्वरित निस्तारित नहीं किया जा सके। मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें गठित करते हुए मौके हेतु रवाना की गई। सर्किल के इनायतनगर थाना मुख्यालय पर नायब तहसीलदार स्वेताभ सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 26 फरियादियों ने अपनी शिकायतें पेश की। जिनमें 3 मामलों का तत्काल मौके पर निस्तारण नायब तहसीलदार द्वारा करा दिया गया। निस्तारण से अवशेष बचे मामलों के लिए पुलिस एवं राजस्व कर्मियों की संयुक्त टीमें गठित कर संबंधित प्रकरणों को निस्तारण के लिए उनके सुपुर्द कर दिए गए। इसके अलावा खंडासा थाने पर थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित थाना समाधान दिवस में थाना क्षेत्र से 20 शिकायतें पेश हुई। प्रस्तुत सभी मामले राजस्व विभाग से संबंधित होने के चलते तत्काल मौकेेेे पर निस्तारित नहीं किए जा सके। हालांकि थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने प्रस्तुत मामलों के निस्तारण के लिए राजस्व एवं पुलिस कर्मियों की संयुक्त टीम गठित कर निस्तारण हेत रवाना कर दिया। थाना समाधान दिवस में थानों के समस्त उपनिरीक्षक सहित अन्य पुलिसकर्मी एवं राजस्व कर्मी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय