निपुण भारत के लक्ष्य को पूरा करना हमारी प्राथमिकता; रजनीश द्विवेदी
निपुण भारत के लक्ष्य को पूरा करना हमारी प्राथमिकता; रजनीश द्विवेदी
रिपोर्ट: बेचन सिंह
गोरखपुर,पाली। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । शुक्रवार को बीआरसी पाली के प्रांगण में प्रधानाध्यापकों की एक बैठक खंड शिक्षा अधिकारी पाली रजनीश कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक में प्रमुख बिंदु डीबीटी, खाद्यान्न वितरण, कायाकल्प , नया नामांकन, निपुण भारत, मिशन प्रेरणा आदि रहा ।
बैठक को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि हमें तन मन धन से समर्पित होकर अपने ब्लॉक को एक प्रेरक ब्लॉक बनाना होगा, इसके लिए हमें एक मिशन पर कार्य करना होगा और उस मिशन को पूर्ण करने के लिए हमें खुद को समर्पित करना होगा । आगे उन्होंने कहा कि डीबीटी और खाद्यान्न वितरण का कार्य आप लोग जल्द से जल्द संपन्न करें जिससे हमारे बच्चों को शासन की इस महत्वपूर्ण योजना का लाभ जल्द से जल्द मिल सके । हमें नामांकन पर जोर देना होगा और अपने ग्राम सभा के शत-प्रतिशत बच्चों का नामांकन उनकी आयु संगत कक्षा में करना होगा । हमें निपुण भारत लक्ष्य पर जोर देकर उसे पूर्ण करना होगा जिससे हमारे विद्यालयों की दशा व दिशा बदल सके और हमारे बच्चों को एक बेहतर माहौल मिल सके । मिशन कायाकल्प के तहत हमें शासन द्वारा निर्धारित 19 बिंदुओं को पूर्ण करना होगा जिससे हमारे विद्यालय का भौतिक परिवेश बदल सके । आप सभी मेहनत कर रहे हैं इसके लिए आप बधाई के पात्र हैं पर हमें अपनी दुगनी ऊर्जा के साथ और मेहनत करना होगा जिससे हम अपने ब्लॉक को प्रदेश का प्रेरक ब्लॉक बना सके । आप सभी इस दिशा में कार्य जारी रखें हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।
बैठक में मुख्य रूप से उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ गोरखपुर के जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक पाली के अध्यक्ष विपिन बिहारी धर दुबे, प्रेम नारायण चौबे, एआरपी अविनाश त्रिपाठी, मयंक मिश्रा, प्रशांत पांडेय, विमलेश यादव, मनीराम यादव ,जनार्दन धर दुबे, कनीज फातमा, सरोज गौतम, शिल्पी यादव, प्रदीप कश्यप ,कृष्ण गोपाल पांडेय, गणेश यादव, संजीव राय आदि उपस्थित रहे ।
बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण और समापन राष्ट्रगान से हुआ ।
Comments
Post a Comment