पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से नही रहेगा वंचित: रजनीश वर्मा

 


पात्र व्यक्ति सरकारी योजनाओं से नही रहेगा वंचित: रजनीश वर्मा

ग्राम संडवा में आयोजित हुई खुली बैठक।


 मंडलीय ब्यूरो चीफ अयोध्या देवेंद्र कुमार पांडेय की रिपोर्ट 


रुदौली/अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।

 विकास खण्ड मवई के ग्राम संडवा स्थित पंचायत भवन ग्राम सभा की खुली बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता ग्राम प्रधान गंगा राम ने की। बैठक में 2020-21 तथा 2021-22 में मनरेगा योजनांतर्गत से कराये गये कार्यों का शोशल आडिट टीम द्वारा सत्यापन किया गया।बैठक में उपस्थित ग्राम पंचायत अधिकारी रजनीश वर्मा ने बताया कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि गांवों के विकास करने में किसी भी तरह की कोताही नही होनी चाहिये।उन्होंने बताया कि सरकार पंचायतों को मजबूत तथा आत्म निर्भर बनाने की दिशा में कदम बढ़ा रही है।ग्राम पंचायत अधिकारी ने उपस्थित ग्रामीणों को आस्वासन दिया कि गांव का कोई भी पात्र व्यक्ति सरकार द्वारा दी जा रही सुविधाओं से वंचित नही रहने पायेगा। इस अवसर पर संतोष कुमार मिश्रा, श्याम कृष्ण तिवारी, मनबोध कुमार,उमेश चंद, रोजगार सेवक आशीष,पंचायत सहायक संजू, कुमार,कोटेदार तौसीफ खाँ,अवसाफ खाँ बच्चन, अशोक गुप्ता, जगदीश यादव,अब्दुल सलाम, नजर अली,राम केवल, मुजम्मिल, राम जस रावत, भल्लू मियां, गणेश कुमार, परसुराम रावत, कमलेश कुमार, भोला सहित आदि लोग उपस्थित थे।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय