समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कलाम जी की पुण्यतिथि पर अर्पित किये श्रद्धांजलि

 


समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कलाम जी की पुण्यतिथि पर अर्पित किये श्रद्धांजलि

रिपोर्ट:बेचन सिंह

गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।   भारतवर्ष के पूर्व राष्ट्रपति भारतरत्न व बुलन्द सोच रखने वाले भारतीय वैज्ञानिक मिसाइलमैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी की पुण्यतिथि पर सामाजिक संगठन युवा जनकल्याण समिति गोरखपुर उत्तर प्रदेश रजि के प्रमुख व राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने केन्द्रीय कार्यालय राजेन्द्र नगर पश्चिमी गोकुलधाम में कलाम जी को श्रद्धांजलि अर्पित कर नमन किये.

युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने इस दौरान सर्वप्रथम कलाम जी कि प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उनके कृतियों व देश हित में योगदान को स्मरण किये.

युवा समाजसेवी कुलदीप पाण्डेय ने कहा कि देश में परिवर्तन लाने का श्रेय कलाम जी को जाता है, इनका सरल व सज्जन व्यक्तित्व समाज में एक अलग ही छाप छोड़ता था, छात्रों व युवाओं के अतिप्रिय मिसाइलमैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी देश कि सेवा में सदैव तत्पर रहे.

देश के ग्यारहवें राष्ट्रपति बनना जैसे जनता के राष्ट्रपति बने हैं. कलाम जी के कुछ प्रेरणादायक वाक्यों में से एक है कि *सपने वे नहीं होते, जो आपको रात में सोते समय नींद में आए बल्कि सपने वे होते हैं,जो रात में सोने ही न दें*. युवा पीढ़ी को ऊर्जावान बनाने के लिए सदैव प्रयासरत रहे. कलाम जी द्वारा

बचपन से ही संघर्षमय जीवन व्यतीत कर बड़े बड़े मुकाम हासिल करने का दृढ़ निश्चय ने आज के छात्रों में सकारात्मक विचारों का भण्डार संगृहीत किया है. ऐसे महान परिश्रमी बुद्धिमान व्यक्तित्व वाले भारत के वीर महापुरुष कलाम जी को सत् सत् नमन करता हूं,ऐसे व्यक्तित्व के धनी का धरती पर जन्म कभी कभी होता है.

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय