सामूहिक रुद्राभिषेक की तैयारी पूरी,भक्तिमय हुआ वातावरण

 


सामूहिक रुद्राभिषेक की तैयारी पूरी,भक्तिमय हुआ वातावरण

पवित्र श्रावण माह के दूसरे सोमवार को 108 पार्थिव शिवलिंग का होगा अभिषेक

इन्द्र नारायण तिवारी

सुल्तानपुर24जुलाई। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। पवित्र श्रावण माह और सोम प्रदोष की मंगलमयी वेला में 108 पार्थिव शिवलिंग का एक साथ भव्य रुद्राभिषेक होगा।कार्यक्रम को लेकर शिव भक्तों में खासा उत्साह है। जयसिंहपुर तहसील क्षेत्र के सरतेजपुर गांव में स्थित नर्मदेश्वर महादेव मंदिर परिसर  में आयोजित सामूहिक रुद्र महायज्ञ कार्यक्रम की सारी तैयारियां पूरी हो गई हैं। चहुँओर हर हर महादेव के नारों से वातावरण भक्तिमय है।राष्ट्रीय कथा व्यास आचार्य मनीष चंद्र त्रिपाठी के निर्देशन और सुप्रसिद्ध ज्योतिर्विद, शिवभक्त आचार्य पण्डित दामोदर प्रसाद तिवारी के नेतृत्व में भव्य आयोजन किया गया है। दर्जनों विद्वान आचार्य एक साथ वैदिक मंत्रों के साथ 108 पार्थिव पूजन व रुद्राभिषेक का कार्यक्रम सम्पन्न करायेंगे। यज्ञशाला में सैकड़ों सपत्नीक यजमान भगवान शिव जी की भक्ति प्राप्त करने के लिए आयोजन का आधारभूत अंग बन रहे हैं।


नर्मदेश्वर महादेव मंदिर के पुजारी आचार्य दामोदर प्रसाद तिवारी ने बताया कि सम्भवतः जनपद का यह प्रथम विशाल रुद्रमहायज्ञ का अनुष्ठान होगा।कार्यक्रम को भव्य एवं दिव्य बनाने के लिए में क्षेत्रीय जनता एवं शिवभक्तों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन उपजा के जिला महामंत्री इंद्र नारायण तिवारी,दया शंकर पाठक गोपालपुर,रमाशंकर तिवारी पीढ़ी, पारस नाथ तिवारी, रमेश अग्रहरि,राजमणि वर्मा,लालबिहारी पांडेय मदनपुर,ऋषभदेव शुक्ला व लालमणि दुबे सुदनापुर, गंगाराम शर्मा नुमाएं,सुरेश कुमार दुबे चोरमा, रामनयन पांडेय जगतपुर,काली सहाय वर्मा सरतेजपुर,शिवमूर्ति मिश्र पलिया, पंडित शुभम पांडेय एवं पंडित संतोष मिश्रा आदि शिव भक्त व्यवस्था में जुटे हुए हैं।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

दो दिवसीय सांसद खेल प्रतियोगिता मिल्कीपुर में प्रारंभ

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय