नाटक "गगन घटा घहरानी" का हुआ मंचन
नाटक "गगन घटा घहरानी" का हुआ मंचन
साधो! देखो जग बौराना.....
सांच कहौ तो मारन धावे, झूठे जग पतियाना
हिंदू कहते राम- राम, मुसलमान रहिमाना
दोनों लड़- लड़ मरते... पर मरम न जाने कोई...
रिपोर्ट बेचन सिंह
गोरखपुर । आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। साधो देखो जग बौराना....
निर्गुण कवि कबीर दास के कालजयी रूप से अत्यंत प्रासंगिक दोहे, गोरखपुर वासियों को बड़े ही रोचक अंदाज में सुनने एवं जीवंत स्वरूप में देखने को मिला तो अनायास ही सभी साक्षी कबीरदास के प्रेम रस में भीग कर मतवाले से ही हो उठे।
अवसर था अभियान थिएटर ग्रुप के रंगमंडल इकाई के एक माह के सघन रंगमंचीय कार्यशाला की चरम परिणति के रूप में प्रतिभागी प्रशिक्षणार्थियों द्वारा कार्यशाला के दौरान तैयार की गई प्रस्तुति- सुमन कुमार कृत नाटक- गगन घटा घहरानी के मंचन का। इस अद्भुत कृति के रंग शिल्पी थे प्रख्यात रंग निर्देशक, स्टेज डिजाइनिंग एवं भाव संप्रेषण के जादूगर संजय उपाध्याय। रैम्पस कॉलेज के रत्न मंच पर विगत शाम मंचित हुए नाटक के दौरान उपस्थित दर्शक ,लगभग 20 रंग प्रशिक्षुओं की भाव भंगिमाओं, दृश्य संयोजन एवं नाटक के मूड के अनुसार पल-पल, रोमांच के भाव सागर में गोते खाते रहे और थोड़ी -थोड़ी देर में हाल ,दर्शकों की तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज ता रहा ।
प्रतिभागी रंग प्रशिक्षुओं में शामिल थे - गर्विता राय, कलश कुमारी ,नारायणी मौर्या, पूर्णिमा शर्मा, प्रिंस राय ,अफ्फान नवाब, श्याम बाबू ,सत्यम कुशवाहा, प्राणेश कुमार, वैदेही शरण, सृष्टि जायसवाल ,यादवेंद्र यादव, अनुराग शर्मा, आदर्श मिश्र ,आर्यन तिवारी, विशाल यादव, अवधेश यादव, महेंद्र श्रीवास्तव, कुणाल यादव
नृत्य संयोजन-मुकेश राहुल, हारमोनियम पर हिंद केसरी, ढोलक पर पवन कुमार ,साइड इफेक्ट पर अरविंद कुमार डेढ़ घंटे की इस नाट्य प्रस्तुति का अंत कबीर दास जी के इस दोहे के साथ हुआ-
निराशा ,उदासी - डर, खौफ में डूबा यह आदमी। उसे चाहिए आशा ,प्रेम ,सद्भावना । एक ब्रह्म ,खुदा ,ईश्वर ,गॉड ,कुछ भी। राम , शून्यमंडल ,निराकार जिसमें सब समाहित होकर बनेंगे ...... एक शक्ति पूंज निर्गुण। फिर साथ-साथ चलेंगे। रंग कार्यशाला के निदेशक संजय उपाध्याय वर्तमान में निर्माण कला मंच एवं सफर मैना के संस्थापक निदेशक हैं। इससे पूर्व श्री राम सेंटर, नई दिल्ली में बतौर निदेशक व मध्य प्रदेश नाट्य विद्यालय भोपाल के संस्थापक निदेशक का पदभार संभाल चुके हैं। दर्शकों का स्वागत व आभार अभियान थिएटर ग्रुप के अध्यक्ष श्रीनारायण पांडेय ने किया ,कार्यक्रम का संचालन शुभेंदु ने किया इस अवसर पर दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया ।
Comments
Post a Comment