20 किमी निकाली गई तिरंगा यात्रा

 



20 किमी लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई।


ग्रामीण क्षेत्र के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर  स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

रिपोर्ट वेद प्रकाश तिवारी

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। क्षेत्र   के सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों पर आजादी के  अमृत महोत्सव 75वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तहसील तहसील प्रांगण में एसडीएम अमित जायसवाल पुलिस क्षेत्राधिकारी कार्यालय पर  क्षेत्राधिकारी सत्येंद्र भूषण तिवारी थाना कोतवाली इनायतनगर प्रभारी निरीक्षक  अमरजीत सिंह विकास खंड कार्यालय पर खंड विकास अधिकारी मनीष मौर्या एनडी यूनिवर्सिटी में  कुलपति  डा बिजेन्द्र सिह  प्राथमिक विद्यालय अलीपुर खजुरी पर ग्राम प्रधान मोहम्मद शमीम एवं प्रधानाध्यापक जगराम गोस्वामी राम सिंह गुलेरिया महाविद्यालय यशवंत नगर ने प्राचार्य डॉक्टर शीलवंत सिंह देव विद्यालय इंटर कॉजेज तरौली मैं प्रधानाचार्य उपेंद्र प्रकाश तिवारी ग्राम सचिवालय भवन सेवरा पर ग्राम प्रधान रविंद्र यादव अहद पब्लिक स्कूल की ओर से 20 किलोमीटर लंबी तिरंगा यात्रा निकाली गई।तिरंगा यात्रा में सैकड़ों दुपहिया तथा दर्जनों चार पहिया वाहनों ने तिरंगा झंडा और देशभक्ति नारों से ओतप्रोत गानों के साथ यात्रा निकाली। प्रबंधक नौशाद अहमद के नेतृत्व में निकली तिरंगा यात्रा खिहारन से निकलकर पटखौली,चमनगंज,कर्मडांडा,सारी, खजुरी मिर्जापुर,रजऊपुर, मेहदौना, बारुन बाजार,दौलतपुर,देवरिया, बारुन चौराहा होते हुए वापस खिहारन पर आकर समाप्त हुई।इससे पहले प्रातः आठ बजे स्कूल प्रांगण में भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष अजीत मौर्य ने ध्वजारोहण किया। 


इसके उपरांत चौकी प्रभारी बारुन बबलू कुमार ने तिरंगा यात्रा को हरी झंडी दिखाकर क्षेत्र में रवाना किया।तिरंगा यात्रा में प्रमुख रूप से पूर्व प्रधान राजकुमार यादव,शहजाद अहमद,रवि साहू,संतोष गुप्ता,आफ़ताब खान, जगन्नाथ पाठक,महताब खान,इरशाद खान,राजेंद्र प्रसाद,शब्बीर कुरैशी,अफ़ज़ल खान,अनस खान,विवेक प्रताप यादव, रबीउल्लाह, इश्तियाक़,अमानुल्लाह खान,विश्राम रावत, मोहनलाल रैदास,साहबदीन रावत,खुशीराम मौर्या समेत सैकड़ों लोग मौजूद रहे।भव्य तिरंगा यात्रा पूरे क्षेत्र में आकर्षण का केंद्र बनी रही।इसके अलावा डॉ लोहिया महिला पीजी कॉलेज अहिरौली सलोनी में प्रबंधक डॉक्टर सत्यम कृष्णा व संरक्षक राम बहादुर यादव ने ध्वजारोहण किया।


यहां आयोजित विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों में संस्थापक विष्णु यादव,प्राचार्य डॉ एसपी शुक्ला, चंद्रभवन यादव  प्राथमिक विद्यालय अगरबा मैं ग्राम प्रधान इंद्रसेन यादव ने झंडारोहण किया प्राथमिक विद्यालय में पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों में विद्यालय परिवार की तरफ से बच्चों को पुरस्कार एवं मिष्ठान वितरण किया गया।

Comments

Popular posts from this blog

संदिग्ध परिस्थितियों में चिकित्सा अधिकारी का स्नानघर में मिला शव

बेसिक शिक्षामंत्री द्वारा दिये गये बयान की निंदा

धर्मो रक्षति रक्षिता–बाल व्यास मधुर जी महाराज