4 सितंबर को आल्हा गायन


4 सितंबर को आल्हा गायन 

रिपोर्ट: राजदेव यादव 

बल्दीराय/सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। सुल्तानपुर जिले के बल्दीराय तहसील क्षेत्र अंतर्गत वलीपुर बाजार निकट इस्माइलपुर में वीर रस खंड काव्य आल्हा गायन आल्हा सम्राट सज्जन मिश्र व ओम प्रकाश दूबे तथा उनके साथियों द्वारा 4 सितंबर को इस्माइलपुर वलीपुर में प्रस्तुत किया जाएगा। यह जानकारी आयोजक नरेंद्र मिश्र ने दी ।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत