कजरी गीत पर सखियां झूमि




 कजरी गीत पर सखियां झूमि

रिपोर्ट: बेचन सिंह

गोरखपुर: आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क।  जनकल्याण अखिल महिला समिति ने बुधवार को कजरी त्योहार धूमधाम से मनाया सखियों की टोली ने जब प्रकृति वर्णन और प्रेम बिरहा पर कजरी गीत गाया गाना शुरू किया तो लोग मंत्रमुग्ध होकर झूमने को विवश हो गए।

आर्य नगर स्थित एक सभागार में आयोजित कजरी महोत्सव की शुरुआत मुख्य अतिथि एमडीएम मदन मोहन मालवीय प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति की पत्नी सरोज पांडेय को संस्था की संरक्षक ज्योत्सना गुप्ता ने माल्यार्पण कर किया। वही पूर्व महापौर डॉक्टर सत्या पांडेय को अध्यक्ष चैताली बनर्जी माला पहनाया। मंत्री रागिनी ने सखियों को हरी चूड़ियां एवं माथे पर बिंदी लगाकर उनका स्वागत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम कजरी की शुरुआत लोक गायिका अमृता श्रीवास्तव ने कजरी की शुरुआत की सर्वप्रथम उन्होंने मिर्जापुर 

कईलन गुलजार हो कचौड़ी गली सून कइला बलमू और पिया मेहंदी लिया द मोती झील से जाके साइकिल से ना प्रस्तुत की तो सभी सखियां झूमने को विवश होगी। 

इसी क्रम में उन्होंने अवध की कजरी यारी रामा सावन में घनघोर बदरिया छाई रे हारी सुनाई। प्रमिला दुबे ले पिया सावन में झूला लगाई दे हमके झूलाई द ना गीत गाया,  वही बृजबाला के हरे रामा रिमझिम  गीतों ने सबका मन मोह लिया । संरक्षक ज्योत्सना गुप्ता ने कहा कि आधुनिकता की दौड़ में हम अपने लोक परंपराओं को छोड़कर जा रहे हैं इससे घरेलू महिलाएं हमेशा अवसाद और अकेलेपन में रहती है, इसे दूर करने के लिए ही हमने गांव की महिलाओं के साथ इसे दूर करने के लिए ही महिलाओं के साथ कुछ पल अपनी सावनी परंपरा के साथ जीने का प्रयास किया है। वही मुख्य अतिथि सरोज पांडेय ने कहा कि ऐसे आयोजनों में शामिल होने से जहां मन प्रफुल्लित होता है वही अपनी परंपरा से जुड़ने का भी अवसर मिलता है । 

कार्यक्रम के अवसर पर मंत्री रागिनी, कोषाध्यक्ष मनीषा, साधना ,मनोरमा ,नीरजा, पूर्णिमा, जय श्री ,सुशीला, इंद्रा ,नीलम, रेखा, उषा, श्रद्धा, सरोज,निशा, स्नेह लता , सुषमा आदि सखियां शामिल रही।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत