आदर्श श्री गोसाई बाबा इंटरमीडिएट कालेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

 





आदर्श श्री गोसाई बाबा इंटरमीडिएट कालेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

रिपोर्ट: राजदेव यादव

बल्दीराय सुल्तानपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। बल्दीराय क्षेत्र के आदर्श श्री गोसाई बाबा इंटरमीडिएट कालेज में धूमधाम से मनाया गया स्वतंत्रता दिवस जिसकी अध्यक्षता जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह ने किया। बल्दीराय तहसील क्षेत्र के आदर्श श्री गोस्वामी बाबा इंटरमीडिएट कालेज में आजादी अमृत महोत्सव व स्वतंत्रता दिवस पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का  आयोजन हुआ। जिसमें छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कर अतीत दीर्घा का मनमोह लिया वही मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष ऊषा सिंह के द्वारा खेल ,सांस्कृतिक , साहित्यिक व शैक्षिक प्रतिभावान छात्र छात्राओं को गोल्ड मेडल व शील्ड देकर सम्मानित किया गया वही बताया कि क्षेत्र का चौमुखी विकास करना मेरा उद्देश्य है जिसमें क्षेत्र सड़क के साथ-साथ अब बच्चों के शैक्षिक स्तर बढ़ाने के लिए मेरा प्रयास रहेगा वही 50 मीटर इंटरलॉकिंग सड़क देने की की घोषणा जिसका सभी लोगों ने  सराहना की  महात्मा सर्वेश पूर्व माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक दुर्गेश सिंह के द्वारा तहसील स्तर में हाई स्कूल में प्रथम आई अनुपमा शुक्ला को सील्ड, गोल्ड मेडल व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।बच्चों को संबोधन के माध्यम से बताया कि शिक्षा ही वह पूंजी है जिससे सब कुछ खरीदी जा सकती है इसलिए समय रहते विद्यालय के शिक्षक व छात्र अपना निश्चित लक्ष्य बनाकर काम करेंगे तो जनपद स्तर पर बच्चे जरूर टॉप टेन में आएंगे जिसका सभी बच्चे व शिक्षकों संकल्प दिलाया।  विद्यालय संयोजक बाल गोविन्द मौर्य ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र की प्रतिभाओं को बाहर निकाल कर प्रदर्शित करना विद्यालय के शिक्षकों का मुख्य उद्देश्य है और बच्चों को हर प्रकार से अवसर प्रदान किया जा रहा है । कर्मठी 20 शिक्षकों को गोल्ड मेडल व माला पहनाकर सम्मानित किया। मौके पर जिला पंचायत सदस्य बद्रीनाथ यादव,  कोतवाल अमरेंद्र बहादुर सिंह ,क्षेत्र पंचायत सदस्य कौशल मौर्य, क्षेत्र पंचायत प्रतिनिधि जेपी मौर्य, चौकी इंचार्ज रविकांत गुप्ता, डॉ.समीम खान, जिला पंचायत प्रतिनिधि श्याम प्रीत ,प्रधानाचार्य हरिगोविन्द मौर्य ,आदर्श जूनियर हाई स्कूल के प्रधानाध्यापक रामदेव यादव, राजित राम यादव ,अरुण अग्रहरी, शैफ सिद्दीकी, दानिश खान, भयेन्द्र बहादुर सिंह ,दल बहादुर यादव, वहीं विशिष्ट अतिथि उमेश दुबे उर्फ बबलू ,पप्पू तिवारी , राज कुमार यादव, अनिल कुमार ,प्रभाकर अग्रहरी, रमेश कुमार दुबे ,जेपी मिश्र ,राजदेव यादव ,द्वारिका प्रसाद यादव , मंजीत कुमार, मोहित मौर्य, गुड्डू ,  इन्द्रेश यादव कांस्टेबल आदि उपस्थित रहे। संस्था प्रबंधक डॉ राम अभिलाष मौर्य ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत