पीडब्ल्यूडी ने शुरू कराया सड़क मरम्मत का कार्य, लोकप्रियता हासिल करने में जुटे समाजसेवी

 


पीडब्ल्यूडी ने शुरू कराया सड़क मरम्मत का कार्य, लोकप्रियता हासिल करने में जुटे समाजसेवी

निजी कोष से सड़क मरम्मत कराने का राग अलापने वाले लोगों के मुंह पर पीडब्ल्यूडी अधिकारियों ने मारा तमाचा

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क। संवाददाता वेद प्रकाश तिवारी

मिल्कीपुर तहसील क्षेत्र स्थित पर्यटन स्थल महर्षि बामदेव को जाने वाले मार्ग पर लगभग 200 मीटर तक जलभराव विगत 3 वर्षों से हो रहा था। इस ओर न तो किसी क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि का ध्यान जा रहा था और न ही संबंधित विभाग का। मामले में जन सूचना कार्यकर्ता का प्रयास रंग लाया और लोक निर्माण नींद से जाग गया है। बताते चलें कि नवसृजित नगर पंचायत कुमारगंज निवासी विनय कुमार गुप्ता ने  बीते 20 जुलाई 2021 को अपर मुख्य सचिव लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ व 13 सितंबर 2021 को उप मुख्यमंत्री एवं लोक निर्माण मंत्री केशव प्रसाद मौर्य को लिखित प्रार्थना पत्र देकर सड़क मरम्मत कराए जाने की मांग की थी। लेकिन उस पर कोई कार्यवाही नहीं हो सकी थी। उस वक्त लोक निर्माण विभाग का कहना था कि बजट आते ही सड़क का मरम्मत/निर्माण कार्य किया जाएगा। लेकिन कार्य प्रारंभ नहीं हो सका था। यही नहीं पवित्र सावन माह में क्षेत्रीय लोग तपोस्थली तक कीचड़ युक्त पानी से जाने को मजबूर हो रहे थे। श्रद्धालुओं की समस्या को मीडिया ने  प्रमुखता से प्रसारित किया था। जिसके बाद लोक निर्माण विभाग के कर्मचारी मौके पर सड़क की हालत देखने जरूर आए थे। लेकिन निर्माण कार्य शुरू नहीं करा सके थे।

जिसके चलते शिकायतकर्ता विनय गुप्ता ने पुनः 8 जुलाई 2022 को लोक निर्माण मंत्री एवं प्रमुख अभियंता लोक निर्माण विभाग उत्तर प्रदेश लखनऊ को प्रार्थना पत्र दिया था। प्रार्थना पत्र का संज्ञान लेने के बाद लोक निर्माण विभाग द्वारा पर्यटन स्थल महर्षि बामदेव आश्रम को जाने वाले जलभराव एवं कीचड़ युक्त मार्ग पर विभाग ने जैसे ही गिट्टी डलवाना शुरू किया, वैसे ही क्षेत्र के समाजसेवी अपने पैसे से सड़क बनवाने का राग अलापने लगे। सत्यता के लिए जब मीडिया ने स्थानीय अभियंता पीडब्ल्यूडी एस के निषाद से वार्ता की तो उन्होंने बताया कि इस मार्ग का नवीनीकरण पीडब्ल्यूडी द्वारा किया जा रहा है। इसका भुगतान कार्योत्तर स्वीकृति द्वारा किया जाएगा। यह सड़क किसी समाजसेवी द्वारा नहीं बनवाई जा रही है। यदि ऐसे समाजसेवी हैं तो क्षेत्र में और भी सड़कें टूटी पड़ी है उसको क्यों नहीं बनवा रहे हैं।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत