ब्लॉक स्तरीय खेल में महारानी सुखमता स्कूल का रहा दबदबा

 ब्लॉक स्तरीय खेल में महारानी सुखमता स्कूल का रहा दबदबा 

रिपोर्ट:वेद प्रकाश तिवारी 

मिल्कीपुर अयोध्या। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल अयोध्या द्वरा आयोजित ब्लॉक स्तरीय खुली ग्रामीण खेल कूद प्रतियोगिता का आयोजन अमानीगंज ब्लॉक के कंदई कला मिनी स्टेडियम में किया गया।

 जिसमे ब्लॉक के ग्रामीण स्कूलों के छात्रों एवं सैकड़ो युवाओं ने प्रतिभाग किया 

इस  ब्लाक स्तरीय प्रतियोगिता  के 

 100 मीटर 200 मीटर और 400 मीटर दौड़ में 

महारानी सुखमता उ० मा० विद्यालय की लड़कियो ने प्रथम, द्वितीय, एवं तृतीय स्थान प्राप्त करके लम्बी दौड़ में अपना दबदबा बनाए रखा

 वहीं कबड्डी प्रतियोगिता में भी लड़कियो ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए गोल्ड मेडल और ट्राफी पर कब्जा जमाया ।



लंबी कूद में इसी स्कूल की रूचि रावत ने 13.9 फीट छलांग लगा कर प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल अपने नाम किया

 दूसरे तीसरे स्थान पर भी महारानी सुखमता की लड़कियां रहीं ।

खेल का शुभारम्भ विद्यालय के प्रधानाचार्य उमानाथ शुक्ल ने दीप प्रज्ज्वलन तथा फीता काट कर किया ।

प्रमाण पत्र व ट्राफी वितरण 

खण्ड विकास अधिकारी अमानीगंज विमलेश मोहन श्रीवास्तव व सहायक विकास अधिकारी पंचायत शिव कुमार चौबे द्वारा किया गया ।

 खेल प्रशिक्षक एवं प्रतियोगिता की आयोजक अमिता श्रीवास्तव ने खेल के बारे में जानकारी देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया।

खिलाड़ियों ने बी डी ओ साहब तथा प्रशिक्षक से स्टेडियम में प्रशिक्षक नियुक्त करने व

 पीने के पानी के लिए इंडिया मार्का हैंड पम्प लगाने की मांग रखी ।

इस अवसर पर कंदई कला प्रधान प्रति निधि संतराम सिंह, डॉ विवेक सिंह, अलोक मिश्रा, नईम अहमद, अतुल सिंह, बिहारी लाल, महेश तिवारी, व अजय पाण्डेय आदि लोग उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत