गोरखपुर से तीन बङी खबरें

 गोरखपुर से तीन बङी खबरें 




बीआरसी पाली में प्रधानाध्यापकों की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा


क्विज के माध्यम से बच्चों का टेस्ट लेकर उनका ज्ञान बढ़ाना होगा;रजनीश द्विवेदी


          पाली,गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । सोमवार को ब्लॉक संसाधन केंद्र पाली के  सभागार में  प्रधानाध्यापकों की एक बैठक खंडशिक्षा अधिकारी पाली रजनीश कुमार द्विवेदी की अध्यक्षता में संपन्न हुई । बैठक का मुख्य एजेंडा मध्यान भोजन ,खाद्य सुरक्षा, डीबीटी ,बच्चों के खाते में पैसा भेजना, मानव संपदा पर त्रुटियां ,कायाकल्प और बच्चों का हम सर्वांगीण विकास कैसे करें आदि पर चर्चा हुई ।

      बैठक को संबोधित करते हुए खंडशिक्षा अधिकारी रजनीश कुमार द्विवेदी ने कहा कि हमारा ब्लॉक एक निपुण ब्लॉक बनने की तरफ अग्रसर है आप सभी पूरे मनोयोग से कार्य करें तो निश्चित ही हमारा ब्लॉक एक निपुण और प्रेरक ब्लॉक बनेगा ।  हमें क्विज के माध्यम से अधिक से अधिक बच्चों का टेस्ट लेकर उनका ज्ञान बढ़ाना होगा । हमें अपने मेहनत से निपुण लक्ष्य और प्रेरणा लक्ष्य को अपने बच्चों को प्राप्त कराना होगा जिससे हमारे बच्चे अपने ब्लॉक का नाम जिले और प्रदेश स्तर पर रोशन करें । हमें नवोदय विद्यालय परीक्षा ,विद्या ज्ञान परीक्षा और राष्ट्रीय आय एवं योग्यता आधारित छात्रवृत्ति परीक्षा को टारगेट कर अपने ब्लॉक से अधिक से अधिक बच्चों को इस में पास कराना होगा । आप सभी मेहनत और लगन से कार्य करें हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं । बैठक में प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष एवं ब्लॉक पाली अध्यक्ष विपिन बिहारी धर दुबे ,मारकंडेश्वर नाथ चौबे ,मयंक मिश्रा, प्रशांत पांडेय, विमलेश यादव, सौरभ राज ,मनीराम यादव ,जनार्दन धर दुबे ,अभिनव मद्धेशिया, कुलदीप दुबे, प्रकांत  सिंह, सरोज गौतम,  बिंदु यादव,  अंजना कुमारी , प्रदीप कश्यप आदि उपस्थित रहे । बैठक का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण व समापन राष्ट्रगान से हुआ ।

.............................


शिक्षक समाज का दर्पण होता है ; सुरेश राय





बीआरसी पाली पर निपुण भारत पर आधारित चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण हुआ शुरू


         गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । बुधवार को बीआरसी पाली पर निपुण भारत पर आधारित चार दिवसीय शिक्षक प्रशिक्षण प्रारंभ हुआ जिसका उद्घाटन उप-जिलाधिकारी सहजनवा  सुरेश राय ने किया । उद्घाटन करते हुए  उपजिलाधिकारी ने कहा कि अगर शिक्षक चाहे तो बच्चों का भविष्य बेहतर बना सकता है बशर्ते आपकी चाहत हो क्योंकि आपकी चाहत ही इस कार्यक्रम की सफलता है । मैं उम्मीद करता हूं कि आप लोग इस ट्रेनिंग सत्र का अधिक से अधिक लाभ उठाकर अपने बच्चों को विद्यालय में जाकर शिक्षक प्रशिक्षण की नई विधियों को सीखकर एक अच्छा मार्गदर्शन करेंगे । आपके विद्यालय में पढ़ाई का माहौल बनेगा आप सभी स्वयं को एक अच्छे शिक्षक के रूप में प्रस्तुत करें क्योंकि शिक्षक समाज का दर्पण होता है हमारे भारतीय संस्कृति मे पुरातन काल से ही शिक्षक का स्थान मां बाप से बड़ा रहा है । हमें आशा ही नहीं पूर्ण विश्वास है कि आप लोग इस परंपरा को बनाकर एक बेहतर कार्य करते हुए उदाहरण प्रस्तुत करेंगे जिससे आने वाली पीढ़ी आप का अनुसरण करेगी । आप लोग पूरे मनोयोग से इस प्रशिक्षण को पूर्ण करें और इसका अधिक से अधिक लाभ उठाएं । हमारी शुभकामनाएं आपके साथ हैं ।

शिक्षक प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए खंड शिक्षा अधिकारी पाली रजनीश कुमार द्विवेदी ने कहा कि शासन द्वारा ऐसे प्रशिक्षण कराने का मुख्य उद्देश्य हमारे बच्चों का सर्वांगीण विकास करना है जिससे शासन द्वारा निर्धारित निपुण भारत  लक्ष्य को निर्धारित अवधि में प्राप्त कर सकें और एक योग्य विद्यार्थी के रूप में अपने विद्यालय ब्लॉक जिले और प्रदेश का नाम रोशन करें । उन्होंने कहा कि इस प्रशिक्षण से आप सभी के अंदर नवीनता का भाव आयेगा  और आपको कुछ नया सीखने को मिलेगा जिससे आप सभी के अंतर्निहित शक्तियों का विकास होगा । आप सभी पूरी तन्मयता से प्रशिक्षण को पूर्ण करें और विद्यालय में जाकर बच्चों का सर्वांगीण विकास करने में अपना योगदान दें । प्रशिक्षण को संबोधित करते हुए उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला उपाध्यक्ष व पाली ब्लॉक अध्यक्ष विपिन बिहारी धर दुबे ने कहा कि आप सभी शिक्षक साथी इस प्रशिक्षण को तन मन धन से पूर्ण कर अपने विद्यालय पर जाकर अपनी शत-प्रतिशत ऊर्जा से कार्य करें ए बच्चे भारत के भविष्य हैं इनको योग्य नागरिक बनाने में अपना योगदान दें ।

इस प्रशिक्षण में ट्रेनर के रूप में एआरपी अविनाश त्रिपाठी ,मयंक मिश्रा, प्रशांत पांडेय, विमलेश यादव ,व जनार्दन धर दुबे है ।

आज प्रशिक्षण में प्रमुख रूप से मारकंडेश्वर नाथ चौबे ,कुलदीप धर दुबे, प्रदीप कश्यप,सरोज गौतम ,विनय वर्मा, अनिल विश्वकर्मा ,श्वेता,  प्रभाकर मिश्र, पूजा सिंह, जीशान खलील आदि प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।

 प्रशिक्षण का शुभारंभ उप जिलाधिकारी ने  दीप प्रज्जवलित व मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण कर किया ।

................................................


सेवा भारती ने किया बाल झांकियों का भव्य कार्यक्रम





      गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज नेटवर्क । मातृ मंडल सेवा भारती गोरक्षा प्रांत के द्वारा सभी बाल केंद्रों के बच्चों के बीच भगवान श्री कृष्ण की झांकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें प्रतिभाग किए हुए सभी बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम नवल्स एकेडमी स्कूल, फेज 4 निकट भारत पैट्रोलियम कॉलोनी,राप्तीनगर में अयोजित किया गया । पुरस्कार वितरण कार्यक्रम शाम 3:30 बजे से आरंभ हुआ । सर्वप्रथम मंच आपूर्ति होने के उपरांत सरस्वती जी के चित्र पर माल्यार्पण दीप प्रज्वलन संग पूजन के उपरांत सरस्वती वंदना की गई । प्रार्थना के बाद स्वागत गीत एंव कार्यक्रम के उद्देश्य को बताते हुए संचालन करती हुई आकृति विद्या अर्पण जी ने सुधा मोदी जी (प्रांत अध्यक्ष मातृ मंडल सेवा भारती गोरक्ष प्रांत) जी को मंच पर अतिथि को बुलाकर स्वागत कराया उसके उपरांत सुधा मोदी जी का सबके लिए उद्बोधन करा कार्यक्रम की शुरुआत की गई । 

मातृ मंडल सेवा भारती गोरक्ष प्रांत के सभी बाल केंद्रों के बच्चों के भगवान श्री कृष्ण के रूप में झांकी कार्यक्रम का आयोजन आरंभ हुआ बच्चे नन्हे हाथों में बांसुरी लिए श्री कृष्ण बने हुए थे, किसी ने गायन किसी ने नृत्य प्रस्तुत किया । सुधा मोदी जी ने कहा कि धरती पर कृष्ण से बड़ा ईश्वरतुल्य कोई नहीं है इसलिए उनको पूर्व अवतार माना गया है। कृष्ण ही गुरु और शिष्य हैं, कृष्ण सखा, भगवान और राजनीति हैं। कृष्ण ही धर्म, दर्शन हैं। श्रीकृष्ण ने अपने संपूर्ण जीवन में लोगों को केवल ज्ञान दिया है, फिर चाहें वे लीलाओं के जरिए हो या फिर गीता के माध्यम से हम सभी द्वारा ऐसे कार्यक्रम किए जाने से नन्हे-मुन्ने बच्चों में उत्साह बढ़ता है। किरण त्रिपाठी जी ने बताया कि इतने सारे बाल गोपाल एक साथ प्रतिभाग किए, सारे बच्चे बहुत ही खूबसूरत एंव साक्षात भगवान कृष्ण के बाल अवतार लग रहे थे, ऐसा कार्यक्रम हम सभी द्वारा सदैव आयोजन किया जाएगा । कार्यक्रम में मुख्य अतिथि अंजू चौधरी जी ने सुधा मोदी जी, किरण त्रिपाठी ,रश्मि अग्रवाल संघ बच्चों को पुरस्कृत किया ।

कार्यक्रम में अंजू चौधरी जी ,महानगर अध्यक्ष आनंद जालान ,  डॉक्टर मंगलेश ,वीरेंद्र गुप्ता , प्रेम नाथ  ,विरेंद्र गुप्ता , अमिता गुप्ता रजितेंद्र श्रीवास्तव जी, सुशील कुमार श्रीवास्तव जी ,अमिता राव,नितिन जयसवाल , अनूप अग्रवाल  ,विनोद श्रीवास्तव , आलोक कुमार ,सत्येंद्र राम त्रिपाठी, विजय कुमार श्रीवास्तव जी, अमित गुप्ता जी ,पदमा गुप्ता जी ,हर्षित सहानी, आशा रानी, सीमा वर्मा ,लोकेश कुमार जी व अन्य मौजूद रहें ।


 प्रतियोगिता में इन्हे मिला पुरस्कार

 

कृष्ण की जोड़ी की झांकी में तान्या वर्मा - ईशान वर्मा ने प्रथम स्थान,रितिका- रागनी ने द्वितीय स्थान और तेजस -भूमि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया वहीं रितिका प्रिया सुषमा विश्वकर्मा ने राधा कृष्ण के रूप में विभिन्न गानों पर नृत्य भी प्रस्तुत किया ।

इस मौके पर  विक्रमादित्य नारायण सिंह ,गोलू तिवारी ,शिवकुमार और लोकेश मौजूद रहे कार्यक्रम को सफल बनाने में इन लोगों की अहम भूमिका रही ।

रिपोर्ट: बेचन सिंह 

Comments

Popular posts from this blog

गुमशुदा महिला की तलाश

प्राण प्रतिष्ठा पर 11 हजार दीपों से जगमगाएगा कृषि विश्वविद्यालय

हृदयगति रुकने से अध्यापक की आसमयिक मौत