माटीकला से जुड़े शिल्पी एवं कारीगरों को लक्ष्मी गणेश के मास्टर मोड्ल्स डाई का हुआ वितरण
माटीकला से जुड़े शिल्पी एवं कारीगरों को लक्ष्मी गणेश के मास्टर मोड्ल्स डाई का हुआ वितरण
रिपोर्ट:बेचन सिंह
गोरखपुर। आर्य प्रयास न्यूज़ नेटवर्क । अपर मुख्य सचिव एवं महाप्रबंधक उत्तर प्रदेश माटीकला बोर्ड के निर्देशन में आजादी के अमृत महोत्सव के शुभ अवसर पर आज दिनांक 15 अगस्त 2022 को माटीकला से जुड़े शिल्पी एवं कारीगरों को लक्ष्मी गणेश के मास्टर मोड्ल्स/ डाई वितरण का कार्यक्रम क्षेत्रीय ग्रामोद्योग अधिकारी गोरखपुर मंडल गोरखपुर के कार्यालय में माननीय सदस्य हरी लाल प्रजापति की अध्यक्षता में किया गया। जिसमें ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र के माटीकला से जुड़े शिल्पी/कारीगरों ने प्रतिभाग किया उन कारीगरों में से 5-5 का समूह बनाकर चार समूहों को एक-एक जोड़ा लक्ष्मी गणेश की मूर्ति का प्लास्टर ऑफ पेरिस का सांचा नि:शुल्क उपलब्ध कराया गया। इस अवसर पर माटीकला बोर्ड के सदस्य हरी लाल जी ने कुम्हार/प्रजापति समाज के लोगों के उत्थान हेतु माटीकला बोर्ड की भूमिका/अहमियत को उजागर किया। साथ ही साथ माटीकला के कार्य में आने वाली किसी भी कठिनाई को दूर कराने का आश्वासन देते हुए यह कहा गया कि शासन स्तर से इनकी हर समस्या का निदान कराया जाएगा। वितरण समारोह कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथि विशेश्वर नाथ तिवारी मंत्री क्षेत्रीय श्री गांधी आश्रम द्वारा भी इनके उत्पादों की बिक्री में सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया गया। अपने उद्बोधन में ए0 के0 पाल परिक्षेत्रीय/जिला ग्रामोद्योग अधिकारी गोरखपुर द्वारा मा0 सदस्य का स्वागत करते हुए उ0 प्र0 माटीकला बोर्ड द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई।
अंत में महेंद्र यादव परिक्षेत्रीय ग्रामोद्योग कार्यालय गोरखपुर के द्वारा मा0 अतिथियों के एवं दूर-दराज से आए हुए माटीकला के कारीगरों के प्रति आभार व्यक्त किया गया। उक्त अवसर पर दुर्गा प्रसाद ,रामनिवास गुप्ता, मार्कंडेय सिंह, विजय कुमार, प्रमोद कुमार श्रीवास्तव आदि के साथ काफी संख्या में माटीकला के कारीगर उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment